घर के बगीचे से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स...

By: Ankur Thu, 16 Nov 2017 7:25:17

घर के बगीचे से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स...

वास्तुशास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है, जिससे हमें पता चलता है कि घर, ऑफिस, व्यवसाय इत्यादि में कौन सी चीज के लिए कौन सी दिशा सही होगी और कौन सी नहीं, साथ ही हमें बताता है कि वास्तु दोषों का निवारण कैसे किया जा सकता है। घर के मुख्य द्वार के पास की जगह में अधिकतर लोग छोटा सा गार्डन बना लेते हैं। वास्तु शास्त्र में हरियाली को खास महत्व दिया गया है। वास्तु अनुसार यदि घर के आस-पास कोई बगीचा हो तो बहुत से दोषों और परेशानियों का निवारण अपनेआप ही हो जाता है। वास्तु दोषों को मिटाकर पॉजिटिविटी और खुशियां बढ़ाने के लिए आप भी अपने घर में बगीचा बना सकते हैं। यदि घर में बगीचा हो तो इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना यह फायदे की जगह नुकसान का कारण भी बन सकता है।

* लंबे पेड़ जैसे नारियल के पेड़ को घर के गार्डन में नहीं लगाने चाहिए। जिसकी वजह से घर में सूर्य की रोशनी नहीं आती है और वास्तु के अनुसार घर में सूर्य की रोशनी जरूर आनी चाहिए। इसलिए इन पौधों को घर में नहीं बल्कि घर से थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए।

* घर में कांटेदार पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए। कहा जाता है कि ये पौधे घर में नकारात्मक उर्जा लाते हैं घर में अगर इस तरह के पेड़-पौधें हो तों उन्हें कहीं और रख देना चाहिए।

* घर का गार्डन बनाते समय उसकी दिशा का खास ध्यान रखें। गार्डन की दिशा दक्षिण या पश्चिम रखना अशुभ माना जाता है इसलिए इसको घर की पूर्वी दिशा में बनाएं।

vastu,garden vast ,घर के बगीचे के लिए वास्तु टिप्स

* ज्यादातर लोग अपने गार्डन को खूबसूरत दिखाने के लिए वॉटक फाउंटेन का इस्तेमाल करते है और इसको गार्डन के ठीक बीच में लगाते है, जबकि यह पूर्व या उत्तर दिशा में लगा होना चाहिए।

* गार्डन में रखे जाने वाले सजावटी पौधे तीन फीट से ज्यादा ऊँचे नहीं होने चाहिए। गार्डन के उत्तरी-पश्चिमी कॉर्नर में आप अपने पक्षियों को रख सकते हैं। फलों वाले पेड़ गार्डन की पूर्व दिशा में हो तो अच्छा होता है।

* बैठने की जगह के लिए गार्डन की दक्षिणी और पश्चिमी दिशा सबसे उत्तम होती है। बैठक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि आपका मुँह उत्तर और पूर्व की ओर हो। गार्डन में एक केंद्रीय बिंदु जरूर होना चाहिए। यह प्रेरणादायी और सुकून देने वाला होता है। यह केंद्रीय बिंदु फाउंटेन, फिश एक्वेरियम या कोई मूर्ति हो सकती है।

* घर के बाहर पेड़-पौधे लगाने की जगह नहीं है तो घर के अंदर मनी प्लांट लगा सकते हैं। चाईनिज बांस की तरह यह भी समृद्धिदायक पौधा माना जाता है लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट के खराब हो रहे पत्तों को हमेशा छांटते रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com