वास्तु के अनुसार इन आदतों की वजह से घर में फैलती है नकारात्मकता

By: Ankur Fri, 25 May 2018 10:45:49

वास्तु के अनुसार इन आदतों की वजह से घर में फैलती है नकारात्मकता

हर किसी की कामना होती है कि वह और उसका परिवार सुख-शांति के साथ जीवन-यापन करें। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी घर में कोई ना कोई परेशानी आती ही रहती हैं जैसे बीमारी, आर्थिक नुकसान आदि। तो ऐसे में व्यक्ति को अपने घर का वास्तुदोष देखने की जरूरत हैं। क्योंकि वास्तुदोष के कारण ही घर में नकारात्मकता की स्थिति उत्पन्न होती हैं और साड़ी विपदाएँ आती हैं। आज इसी हेतु हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जो घर मर नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। तो आइये जानते हैं नकारात्मकता फ़ैलाने वाली उन आदतों के बारे में।

* लंबे नाख़ून

इंसान के शरीर की उंगलियों से लगातार ऊर्जा निकलती है ऐसे में लंबें नाखून रखने पर उनमें थोड़ी बहुत गंदगी तो रहती है इसी कारण शरीर से निकलने वाली ऊर्जा नकारात्मकता को आकर्षित करने लगती है।

* मिठाई लेकर घूमना

माना जाता है कि मिठाई की तरफ नकारात्मक ऊर्जाएं विशेष रूप से आकर्षित होती है। इसलिए बढे-बुजूर्ग का मानना है की बिना झूठा किए सुनसान इलाकों व गंदी जगहों पर मीठा लेकर नहीं घूमना चाहिए।

negativity in house,astrology tips ,नकारात्मकता,वास्तु,वास्तु टिप्स

* रात को इत्र लगाकर रखना

रात के समय इत्र लगाकर रखने पर नकारात्मक शक्तियां आकर्षित होती है और अपनी गिरफ्त में लेने का प्रयास करती हैं।

* गंदे कपडे पहनना

साफ़ कपडे पहनने से देवता प्रसन्न होते हैं वहीँ गंदे व अशुद्ध कपड़े पहनने पर नकारत्मक शक्तियां आकर्षित होती हैं।

* मकड़ी के जाले होना

मकड़ी के जाले में असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए कहा जाता हैं कि अगर घर में मकड़ी के जाले होते हैं तो घर की सुख-समृद्धि का नाश होने लगता है, क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा रहती है।

* झूठे बर्तन रखना

रात के समय घर में झूठे बर्तन रखने से उसमें छोटे-छोटे बैक्टिरिया जन्म ले लेते हैं। साथ ही, घर में नकारात्मका निवास करने लगती है। जिससे गरीबी आती है।

* बाल खुले रखकर घूमना

हिन्दू धर्म ग्रंथो में स्त्रियों का किसी विशेष शुभ मौके पर बाल खुले रखना अच्छा माना गया है, लेकिन रोज़ाना ऐसा करने पर नकारात्मकत ऊर्जा हावी हो सकती है। विशेषकर जब चंद्रमा की कलाएं घटती है, तब मन अधिक भावुक होता है। ऐसे में यह संभावना अधिक होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com