महिलाओं के ब्रेस्ट दबाना भी है एक कला, जानें इससे जुडी महत्वपूर्ण बातें
By: Ankur Mon, 12 Nov 2018 2:14:50
सेक्स के समय महिलाओं में उत्तेजना लाने के लिए पुरुषों द्वारा महिलाओं के स्तनों अर्थात ब्रेस्ट से खेलना भी सेक्स का हिस्सा हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि महिलाओं के ब्रेस्ट दबाना भी है एक कला हैं और इससे जुड़े टिप्स जानकर आप अपने सेक्स को अच्छा बना सकते हैं। जी हाँ, आज हम आपके लिए इस कला से जुड़े टिप्स लेकर आए हैं। ताकि आप अपने पार्टनर को सुखद अहसास दे सकें।
जब पुरूष पार्टनर महिला की ब्रेस्ट दबाता है, उससे छेड़छाड़ करता है तो दोनों को ही आगे बढ़ने और खुलने का जोश आ जाता है। लेकिन कभी-कभी पुरूष पार्टनर की ज्यादा एक्साइटमेंट से महिलाओं को दर्द या परेशानी भी हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि ये एक्सपीरियेंस महिलाओं के लिए भी ख़ास हो, तो इन टिप्स को अपनाएं।
* निपल्लस को दबाते या स्ट्रोक करते हुए काफी सावधानी बरतें, क्योंकि ये महिलाओं के शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है।
* ब्रेस्ट पर बहुत दबाव न डालें या उन्हें बहुत जोर से न दबाएं, इससे महिलाओं को दर्द हो सकता है।
* ब्रेस्ट को एकदम से अपने मज़बूत हाथों से भींचे नहीं, हल्के से उंगलियों से उन्हें छुएं और सर्कुलर मोशन में मूव करें।
* ध्यान रखें, सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर का रिएक्शन देखते रहें। उसे जो अच्छा लग रहा हो, वही करें और इस तरह आगे बढें। इससे आप दोनों का एक्सपीरियेंस बहुत अच्छा होगा।