बिस्तर पर मर्द को करना चाहती है अपने वश में, तो इस तरह करें उन्हें मदहोश
By: Ankur Thu, 17 Jan 2019 10:37:52
हर महिला की चाहत होती है कि बिस्तर पर अपने हसीन पलों में वह पुरुष पार्टनर को इस तरह मदहोश कर दे कि पूरा नियंत्रण महिलाओं के पास हो। ऐसे में महिलाओं को अपने जलवे बिखेरने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से महिलाऐं बिस्तर पर अपना रंग जमा सकें। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
* अगर आप अपने पार्टनर को डॉमिनेट करना चाहती हैं तो आपको एक अच्छी सी नाइट ड्रेस ट्राइ करनी चाहिए। आपको इस रूप में देखकर आपका पार्टनर दीवानों की तरह आपके पीछे चला आएगा।
* जब आप सेक्स के लिए मन बना चुकी हैं तो फिर किस बात का इंतजार। बेहतर होगा कि फर्स्ट स्टेप आप खुद ही लें। प्यार से उन्हें बेड पर ले आएं और अब समय है उन्हें अपनी बांहों में भरकर मदहोश कर देने का।
* अब आप उन्हें अपने सेक्स मूव्स से इशारों ही इशारों में यह समझाने का प्रयास करें कि अब वह आपको छोड़कर कहीं भी नहीं जा सकते। हां एक बात जरूर याद रखें कि इन सब मूव्स में आपके पार्टनर को भी मजा आना चाहिए।
* सुनने में यह थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन अब आप उनको पूरे एक्ट के बारे में खुलकर बताएं कि आप इस पूरे एक्ट में बॉस थीं। यकीन मानिए आपकी ये बात सुनकर आपके पार्टनर को आपका बॉस बनना जरा भी बुरा नहीं लगेगा। उल्टा वह सरप्राइज होंगे। ऐसा करते-करते कब आप लोग क्लाइमैक्स पर पहुंच जाएंगे आपको पता ही नहीं लगेगा।
* पार्टनर को पूरे तरीके से क्लाइमैक्स पर पहुंचा देने के बार अब बारी है कुछ फन करने की। अपने सेक्स सेशन को बीच में रोककर थोड़ी शरारत भरी बातें पार्टनर से करें और उन्हें थोड़ा फैंटसाइज करें। यकीनन आपका यह सेशन हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा।