इस तरह करें फीमेल पार्टनर की बॉडी मसाज, मिलेगा उनको भरपूर आनंद
By: Ankur Sun, 20 Jan 2019 6:51:11
हर रिलेशनशिप में सेक्स का महत्वपूर्ण स्थान होता हैं और इसको सुखद बनाए रखने के लिए दोनों पार्टनर्स को पूरा आराम मिलना बहुत जरूरी होता हैं। खासतौर से फीमेल पार्टनर की बॉडी का रिलेक्स होना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बॉडी मसाज के कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपके फीमेल पार्टनर को भरपूर आनंद देंगे और सेक्ससुख को बढ़ाने का मौका मिलेगा।
* चुनें आरामदायक जगह
मसाज करने के लिए कमरे या स्थान का आरामदायक होना बहुत जरुरी है। अगर आपका पार्टनर असहज महसूस करता है तो वह मसाज का मजा नहीं ले पाता है। ऐसे में कोई ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आपकी पार्टनर आराम से लेट सके और आप उन्हें बिना किसी परेशानी के मसाज दे सकें।
* मोमबत्ती जलाकर रखें
कमरे में रोशनी के लिए लाईट की बजाय कैंडल्स का इस्तेमाल करें। मोमबत्ती जलाने से कमरे में धीमी-धीमी मध्यम रोशनी रहती है जो आंखों में चुभती नहीं है, बल्कि शरीर को रिलैक्स कर देती है।
* म्यूजिक चलाएं
सूदिंग म्यूजिक आपको शांति देने और रिलैक्स करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वातावरण को शांत और आनंददायक बनाने के लिए आप कोई सूदिंग और रोमांटिक म्यूजिक बजा सकते हैं। कोशिश करें कि आपके पार्टनर की पसंद का म्यूजिक बजाएं और म्यूजिक किसी भी सूरत में बहुत तेज नहीं होना चाहिए। शरीर में बहुत सारी गांठें होती है, कोशिश करें की उन गांठों पर मालिश करें। स्पाइन या और किसी भी तरह की हड्डी पर मालिश करने से बचें क्योंकि इससे तनाव कम होने की बजाए दर्द बढ़ सकता है।
* अच्छा मसाज ऑयल
मसाज करने के लिए आप किसी खूशबूदार एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल का इस्तेमाल करने से आप आसानी से मालिश कर पाते हैं और त्वचा को रगड़ लगने या छिलने जैसी समस्या पैदा नहीं होती है। आप चाहें तो किसी साधारण तेल में एसेंशियल ऑयल मिलाकर मसाज करें। एसेंशियल ऑयल की खूशबू बहुत मनमोहक होती है जो तनाव दूर करती है और कामुकता पैदा करती है इसलिए मसाज करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।
* तौलिए का इस्तेमाल
बॉडी मसाज करते समय अपने पास फ्रेश तौलियों की कमी न होने दें। पास में हाथ पोंछने के लिए फ्रेश टावल रखें। इस तौलिए का इस्तेमाल पार्टनर के गुप्तांगों को ढ़कने के लिए भी कर सकते हैं और अतिरिक्त तेल को साफ करने के लिए भी इनका उपयोग कर सकते हैं।
* पैरों से करे शुरुआत
दोनों हाथों का इस्तेमाल करके पैरों से मसाज की शुरुआत करें। पैरों के चारों और मसाज करते हुए अंगूठे के आस-पास उंगलियों से प्रेशर दें। पैरों की एडि़यों और अंगूठों पर भी जोर देकर मालिश करें इससे पैरों का दर्द ठीक होता है साथ ही यह काफी रिलैक्स कर देने वाला भी होता है।
* ऊपर के पैरों की मालिश करें
पैरों की मालिश करने के बाद धीरे-धीरे ऊपर की तरफ आएं और मालिश करना शुरु करें। उसके बाद पार्टनर की जांघों और उसके आसपास भी अच्छी तरह से मसाज दें। आगे से पीछे और पीछे से आगे सर्कुलर मॉशन में मसाज करें और एक बार गर्माहट पैदा होने पर प्रोसेस को जारी रखें।
* कमर और गर्दन पर करें मालिश
पैरों की मसाज पूरी होने के बाद कमर से शुरुआत करें। कमर पर मालिश करें और हल्के हाथों से होते हुए ऊपर तक जाएं। फिंगर टिप्स से कमर पर मालिश करते हुए हल्के-हल्के ऊपर जाकर गर्दन पर भी मालिश करें। पार्टनर के कंधों पर मालिश करने से उनकी मसल्स को बहुत ज्यादा रिलैक्स महसूस होता है इसलिए कंधों पर मालिश करना बिल्कुल न भूलें।
* हाथों और सिर पर भी मालिश करें
पार्टनर के हाथों पर मसाज देने के लिए उनके हाथ को कलाई से पकड़ें और मालिश करना शुरु करें। एक हाथ को पकड़कर ऊपर उठाएं और मसाज देते हुए कंधे तक जाएं। फिर कंधें से वापस कलाई तक जाएं और ये ही प्रक्रिया दूसरे हाथ के लिए भी अपनाएं। हाथेलियों और अंगूठे पर भी प्रेशर देकर मसाज करें। हाथों की मालिश होने के बाद बारी आती है सिर की। सिर की मसल्स पर सबसे ज्यादा स्ट्रेस होता है इसलिए फिंगर टिप्स की मदद से सिर पर मालिश करें। आई ब्रो, कनपटी, कानों के पीछे, सिर पर मालिश करें और प्रेशर दें। हर 30 सेकेंड में प्रेशर पॉइंट्स पर प्रेशर देकर मालिश करें ताकि पार्टनर को पूरी तरह रिलैक्स महसूस हो।
* अंत में
फीमेल पार्टनर की बॉडी मसाज के अंत में उनके सीने पर मसाज करें क्योंकि इस हिस्से में मसाज करना आप दोनों के प्यार को अलग स्तर पर ले जायेगा। मसाज के दौरान उनसे प्यार भरी छेड़छाड़ भी करते रहें।