सेक्स से जुड़े ये सवाल बढाते है उलझन, जानकारी होना बेहद जरूरी

By: Ankur Tue, 13 Nov 2018 12:26:47

सेक्स से जुड़े ये सवाल बढाते है उलझन, जानकारी होना बेहद जरूरी

सेक्स क्रिया मन को आनंदित करने वाली क्रिया हैं, जिसकी मदद से आपके रिश्तों में मजबूती आती हैं। लेकिन जब व्यक्ति सेक्स करने के बारे में सोचता है, तो उसके मन में कई सवाल उठते हैं। खासतौर से पहली बार सेक्स करते समय। इसलिए आज हम आपके लिए सेक्स से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, ताकि आप अपनी उलझन को दूर कर सकें।

* देर तक इरेक्शन बनाए रखना चाहिए

अधिकांश पुरुष पहली बार सेक्स करने से पहले कई पॉर्न वीडियो देखते हैं, ताकि वो सेक्स के अलग-अलग पोजीशन ट्राई कर सकें। इसके साथ ही वीडियो में यह भी देखते हैं कि पुरुष 30-40 मिनट तक नॉनस्टॉप परफॉर्म कर रहा है, लेकिन रियल लाइफ में भी आप अधिक देर तक परफॉर्म कर पाएं, ऐसा होना मुश्किल है। कई अध्ययनों में यह खुलासा हुआ है कि अधिकांश पुरुषों में इरेक्शन 3-5 मिनट से ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रहता है।

* सेक्सुअल इंटरकोर्स के लिए फोरप्ले की जरूरत नहीं होती

कुछ अध्ययनों की मानें तो महिला पार्टनर को ऑर्गेज्म का अहसास दिलाने के लिए सिर्फ वेजाइनल इंटरकोर्स ही काफी नहीं है। सेक्सुअल इंटरकोर्स में फोरप्ले बहुत अहम किरदार निभाता है। फोरप्ले से दोनों की कामोत्तेजना बढ़ती है और सेक्स का आनंद दोगुना हो जाता है।

intimacy tips,intimacy questions

* पहली बार में ही बेड पर बेहतर परफॉर्म करना जरूरी है

पहली बार सेक्स करने से पहले अधिकांश पुरुष यही सोचते हैं कि अगर उन्होंने बेड पर बेहतर तरी़के से परफॉर्म नहीं किया तो पार्टनर के सामने उनकी इमेज खराब हो जाएगी। ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि पहली बार के सेक्स से ही आपको बेहतर अनुभव मिल जाए।

* हस्तमैथुन करना सेहत के लिए ठीक नहीं

हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन सेहत के लिए किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होता है। एक अध्ययन के अनुसार, मास्टरबेशन स्ट्रेस दूर करने का एक हेल्दी तरीका है। इससे स्पर्म क्वालिटी बेहतर होती है। तनाव दूर होता है और प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा भी कम होता है।

* पीरियड्स में असुरक्षित सेक्स से कोई खतरा नहीं होता

अधिकतर लोगों का यही मानना है कि पीरियड्स के दौरान असुरक्षित सेक्स में कोई नुकसान नहीं होता है। हालांकि, वो इस बात को भूल जाते हैं कि इससे भले ही प्रेग्नेंसी की संभावना थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com