मर्दों को नपुंसकता की ओर खिंच रही है ये पोजीशन, इससे दूरी बनाए रखने में ही समझदारी
By: Ankur Tue, 29 Jan 2019 9:32:31
हर व्यक्ति अपने मन मुताबिक ही सेक्स करना पसंद करता हैं और वह उसके मुताबिक ही सेक्स पोजीशन का चुनाव करता हैं जो उसको सेक्स का ज्यादा मजा देती हैं। लेकिन कभीकभार ऐसी सेक्स पोजीशन का चुनाव कर लिया जाता है जो आपको हानि भी पहुंचा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से गलत सेक्स पोजीशन आपके लिए खतरे की घंटी बन सकती हैं।
एक स्टडी में बताया गया है कि सेक्स के दौरान लड़कों के शिश्न खत्म का कारण वुमन ऑन टॉप पोजीशन ही है व डोगग्य स्टाइल भी लड़कों को चोट पहुंचाती है। लेकिन मैन ऑन टॉप इनके लिए सेफ होती है इससे ज्यादा खतरा नहीं होता। सेक्स के दौरान आप कई गलतियां कर देते हैं व इससे आपको व्यक्तिगत कठिनाई भी झेलनी पड़ सकती है। शल्यक्रिया से जुड़ी रिसर्च में ये पता चला है कि जब लड़कियां लड़कों के ऊपर होती हैं तो उनका पूरा वजन लड़कों पर होता है व पुरुष का लिंग तना हुआ होने के कारण उसका दर्द भी बहुत ज्यादा ज्यादा हो सकता है।
ब्राजील के कम्पिनस में 3 अस्पतालों में 13 वर्षों तक 42 शिश्न खत्म के मामलों की जांच की गई थी जिसमें ये पता चला है कि 28 लड़के ऐसे थे जो विषम लैंगिक थे जो सेक्स की प्रयास कर रहे थे व जो 6 बाकि थे वो अपने लिंग के साथ कुछ छेड़छाड़ कर रहे थे व 4 समलैंगिक थे जो सेक्स कर रहे थे व बाकि के 5 लड़कों को चोट आई थी जिसमें उन्होंने चोट के दौरान कुछ आवाज़ भी सुनी व सूजन का अहसास भी हुआ। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो तुरंत ही आप चिकित्सक को दिखाएं।