आपकी सेक्स ड्राइव को कम कर रही है ये आदत, बन सकती है नपुंसकता का कारण
By: Ankur Tue, 22 Jan 2019 3:58:15
सेक्स किसी भी रिलेशनशिप में एक डोर की तरह काम करता हैं जो दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे से जोड़े रखता हैं। इसलिए सेक्स में आई कोई भी परेशानी आपकी रिलेशनशिप पर बुरा असर डालती हैं। ऐसे में हमें चाहिए उन सभी गलत चीजों का त्याग करने की जो आपकी सेक्स पॉवर को समाप्त कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक आदत के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको नपुंसकता कि और लेकर जा रही हैं।
* स्मोकिंग से कम होती है सेक्स ड्राइव
स्मोकिंग हेल्थ पर कई तरह से असर डालता है, जिसमें से एक ब्लड फ्लो भी है। शरीर में ब्लड फ्लो के प्रोसेस में यह बाधा पैदा करता है, जिसका असर पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर भी पड़ता है। इससे उन्हें इरेक्शन में दिक्कत आती है, जो न सिर्फ सेक्स लाइफ पर बल्कि पुरुषों के कॉन्फिडेंस पर भी बुरा असर डालता है, जो रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं है। सिगरेट में मौजूद निकोटीन पुरुषों की सेक्स ड्राइव को भी प्रभावित करता है। उनमें सेक्स की इच्छा कम होने लगती है, जिससे कपल की इंटीमेसी पर असर पड़ता है।
* इनफर्टिलिटी का कारण
स्मोकिंग की आदत पुरुषों में इनफर्टिलिटी का भी बड़ा कारण है। यह कई स्टडीज में सामने आ चुका है कि तंबाकू एग्स में मौजूद डीएनए को नुकसान पहुंचाने के साथ ही स्पर्म्स को भी कमजोर करता है, जो इनफर्टिलिटी को बढ़ाता है। इससे फैमिली आगे बढ़ाने के प्लान पर भी पानी फिर सकता है।
* सांस पर असर
स्मोकिंग के कारण फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है, इससे व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। सेक्स के दौरान यह परेशानी और ज्यादा तब सामने आती है जब जल्दी थकान होने लग जाती है। इससे सेक्शुअल ऐक्टिविटी पर असर पड़ता है।