पेड़ के नीचे सोते हुए बाघ को कुत्ते ने ललकारा, 10 सेकंड में खेल खत्म!, देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 July 2022 11:37:16

 पेड़ के नीचे सोते हुए बाघ को कुत्ते ने ललकारा, 10 सेकंड में खेल खत्म!, देखें वीडियो

रणथंभौर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक बाघ आराम से पेड़ के नीचे सुस्ता रहा था। तभी एक कुत्ता अपनी मस्ती में टहलता हुआ उसके पास से गुजर रहा होता है। इतना ही नहीं, जब टाइगर नींद से जाग जाता है तो कुत्ता मौके से भागने के बजाए बाघ पर भौकने लगता है। फिर क्या था? कुत्ते के साथ भी वोही हुआ जो हर जानवर का बाघ के सामने आने के बाद होता है। बाघ को 10 सेकंड का समय लगा कुत्ते को निपटाने में। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

tiger attack,ranthambore,dog,viral video

इस वीडियो को ट्विटर पर @irsankurrapria ने शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'सोते हुए बाघ को हल्के में ना लें।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का है, जो किलिंग मशीन के नाम से भी कुख्यात है। यहां तक इसने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घा को भी अपना शिकार बनाया है।'

वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बाघ पेड़ के नीचे बड़े आराम से सो रहा है। अचानक उसके नजदीक से एक दुबला-पतला कुत्ता जाने लगता है। तभी टाइगर उसकी आहट से जाग जाता है। कुत्ता भौंकते हुए बाघ की ओर लपकता है। लेकिन टाइगर चंद सेकंड में उसका काम तमामकर देता है। इस पूरे दृश्य को पास ही खड़े वाहन पर बैठे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

tiger attack,ranthambore,dog,viral video

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही, सैकड़ों यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एक कुत्ते की बलि दे दी गई। यह पूरी तरह से योजनाबद्ध है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते को चुपचाप अपने रास्ते निकल जाना चाहिए था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com