द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रति ऐसी दीवानगी की रिक्शेवाला थिएटर तक फ्री में ले जा रहा सवारी #Video

By: Ankur Mundra Thu, 24 Mar 2022 4:21:08

द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रति ऐसी दीवानगी की रिक्शेवाला थिएटर तक फ्री में ले जा रहा सवारी #Video

वर्तमान समय में जिस फिल्म ने थिएटर आयर लोगों के दिलों में तहलका मचा रखा हैं उसका नाम हैं द कश्मीर फाइल्स। इस फिल को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अबतक 200 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। लोगों के मन में भी इस फिल्म के प्रति बहुत दीवानगी हैं जिसका एक नजार देखने को मिला एक रिक्शेवाले के साथ जो द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने जा रहे लोगों को थिएटर तक फ्री में ले जा रहा हैं और उनसे कोई पैसे नहीं ले रहा हैं। इंटरनेट पर इस रिक्शेवाले का वीडियो सामने आया है जिसमें एक रिक्शा चालक फिल्म देखने आई महिलाओं से पैसे नहीं लेने की बात कहता है।

जी दरअसल चालक कहता है कि जो भी यह फिल्म देखने आएगा, किसी से भी वह पैसा नहीं लेगा। इसी के साथ उसने यह भी कहा कि हर हिंदू को यह फिल्म देखनी चाहिए। आप देख सकते हैं वीडियो में महिला सवारी चालक को पैसे लेने पर जोर डालते हुए कहती है- 'भैया पैसे ले लीजिए कश्मीर फाइल्स देखने आए हैं, फ्री में थोड़ी देखेंगे।' जिसपर वह कहता है, 'हम फ्री में छोड़ रहे हैं हम पैसे नहीं लेंगे।' इसके बाद महिला टोकती है और कहती है 'भैया ऐसे नहीं आपने मेहनत की है। हम कश्मीर फाइल्स देखने आए हैं तो...' इस पर रिक्शा चालक कहता है, 'दुनिया सबकुछ कर रही है और ये चीज होना चाहिए। देखना चाहिए सबको। हर हिंदू को देखना चाहिए।' इसके बाद महिला पूछती है, 'फिर जनसेवा करेंगे आप, पैसे नहीं लेंगे?' रिक्शा चालक कहता है, 'हम जनसेवा करेंगे पैसे नहीं लेंगे। जो ये फिल्म देखने आएंगे उनकी सेवा में हमने ये लगा दिया है।'

आप सभी देख सकते हैं इस वीडियो को भाजपा नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने शेयर किया है। इसी के साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर ताना भी मारा। जी दरअसल बीजेपी नेता ने लिखा- 'यह रिक्शा चालक अपने रिक्शा में #TheKasmirFiles देखने आने वाले किसी से भी पैसे नहीं लेता है। साथ ही, राजस्थान में एक कांग्रेस सरकार है जिसने जनता को सच्चाई न देखने के लिए कर्फ्यू लागू किया है।'

ये भी पढ़े :

# 'टॉफी पर मंडरा रहीं मक्खियां भी मरी', 4 बच्चों की मौत में खोजी कुत्तों की मदद से पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में

# दुर्लभ बीमारी के चलते 50 किलो का हो गया था पैर, 25 डॉक्टरों की टीम ने की सफल सर्जरी

# World TB Day: टीबी की बीमारी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए इन 9 चीजों का करे सेवन

# पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी 'The Kashmir Files', कमाए 200 करोड़

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com