जयपुर एयरपोर्ट पर IPS अधिकारी अरुण बोथरा के बैग से निकली ऐसी चीज, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक
By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Mar 2022 4:58:49
सोशल मीडिया पर IPS अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra) का ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में आईपीएस ने मटर की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान उनके बैग से मटर निकली। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये तो मटर की स्मगलिंग है।
अपने ट्वीट में अरुण बोथरा (Arun Bothra) बैग में भरी मटर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जब जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने मेरा हैंडबैग खोलने को कहा।'
Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 16, 2022
बता दें कि अरुण बोथरा ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके द्वारा बैग में मटर वाली तस्वीर शेयर करने के बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तमाम लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया। इस बीच आईएफएस अधिकारी (IFS Officer) परवीन कासवान ने मजाक करते हुए लिखा- 'मटर की स्मगलिंग!'
खबर लिखे जाने तक आईपीएस बोथरा के ट्वीट को करीब 60 हजार लाइक्स, 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने पूछा कि एयरपोर्ट में सफर के दौरान बैग में इतनी सारी मटर लेकर कौन चलता है? वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कह देना था कि मटर के अंदर ड्रग्स है, इसी बहाने मटर भी छिल जाती। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'असली माल तो छिलके के अंदर है'। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'लगता है घर में मटर पनीर बनेगी।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'मटर छील ली जाती तो बढ़िया होता।'
Asli maal toh chhilke ke andar hai 😂😂😂
— Yashpal Singh 🇮🇳 (@im_SinghYashpal) March 16, 2022
Mutter smuggling !!
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 16, 2022
ये भी पढ़े :
# कुत्तों ने 22 साल की लड़की के कान-नाक-होंठ-चेहरा चबाए, 800 बार काटा
# अनोखी होली जहां शरीर की खाल में घोंपी जाती है छुरी, गाड़े जाते हैं मुंह और बाजुओं के बीच सुंए
# राजस्थान के इस गांव में रंगों की जगह खेली जाती हैं खून की होली, लाल हो जाती हैं पूरी जमीन
# एक दिन में पीती थी 15 सिगरेट, अब गल रही है उंगलियां
# होली की अनोखी प्रथा जिसमें पान खिलाकर किया जाता हैं प्रेम का इजहार