नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, हर महीने निकाला 800 ml खून, पढ़े पूरा मामला

By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Feb 2022 11:45:20

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, हर महीने निकाला 800 ml खून, पढ़े पूरा मामला

चीन से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, 31 साल के एक शख्‍स को नौकरी का झांसा देकर किडनैप कर लिए और पिछले 6 महीने से उसका खून निकाल रहे थे। इससे इस शख्‍स के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, वहीं उसको अस्‍पताल में भर्ती होने की नौ‍बत भी आ गई।

इस शख्‍स की पहचान केवल उसके सरनेम 'ली' से की गई है। ऐसा दावा किया गया है कि ली के खून को निजी ग्राहकों को ऑनलाइन बेचा गया। पिछले साल जून में ली को मानव तस्‍करी कर कंबोडिया लाया गया था।

दरअसल, उसने चीन के गुआंग्‍जी इलाके में नौकरी का एक एड देखा था। ली से कहा गया था कि उसे नाइट क्‍लब में बाउंसर की नौकरी मिलेगी। पहले जो गैंग उन्‍हें चीन से कंबोडिया लाए थे। उसने दूसरे गैंग को बेच दिया। फिर इस गैंग ने ली का किडनैप कर करीब 6 महीनों तक बंधक रखा। हर महीने उनका 798 ML के करीब खून निकाला जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक सामान्‍य तौर पर 473 से 325 ML के बीच ही किसी शख्‍स का खून ब्‍लड डोनेशन के दौरान निकाला जाता है। अमेरिकन रेड क्रॉस सोसाइटी का कहना है कि लोगों को खून लगातार नहीं देना चाहिए, लोगों को उन्‍हें हर 56 दिन के बाद ही ब्‍लड देना चाहिए। लेकिन ली का किडनैपर लगातार खून निकाल रहे थे।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने ही ली गैंग गिरफ्त से भाग गए। उनके कई अंगों ने अब काम करना बंद कर दिया है। उनके हाथ पर सुइयों के चोट के निशान थे। 12 फरवरी से ली अस्‍पताल में भर्ती है, अब उसकी हालत स्थि‍र बनी हुई है।

पीड़ित ली ने बीजिंग यूथ डेली से बात करते हुए बताया कि उसे गुंगाग्‍जी में एक नौकरी के के बारे में पता चला था, जिसमें नाइटक्‍लब में बतौर बाउंसर नौकरी करने का ऑफर था। लेकिन उसे वहां से तस्‍करी कर कंबोडिया के तटीय शहर Sihanoukville लाया गया। जहां करीब 13 लाख रुपए में गैंग ने दूसरे गैंग को बेच दिया। इस दौरान इस गैंग के साथ उन्‍होंने बतौर टेली मार्केटिंग एक्‍सपर्ट कई कंपनियों में नौंकरी की, जहां वह धोखाधड़ी वाली स्‍कीम के बारे में बताते थे। लेकिन पिछले साल सितंबर से ली का किडनैप कर खून निकालकर बेचने का सिलसिला शुरू कर दिया।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com