Paris Olympic 2024: भारत के लिए निराशाजनक रहा ओलम्पिक का पहला दिन, निशानेबाज हुए बाहर
By: Shilpa Sat, 27 July 2024 2:33:46
पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिस्पर्धाएं शुरू हो चुकी हैं। पहले दिन (27 जुलाई) भारतीय शूटर्स से मेडल की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दोनों जोड़ियां फाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकीं।
इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 12वें स्थान पर रहे, वहीं रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता ने छठा स्थान हासिल किया। रमिता-अर्जुन ने कुल मिलाकर 628.7 अंक हासिल किए, जबकि इलावेनिल-संदीप 626.3 अंक जुटा पाए। रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता की जोड़ी मात्र एक अंक से मेडल मैच में अपनी जगह बनाने से चूक गई। चौथे पायदान पर रही जर्मनी की जोड़ी ने 629.7 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपनी जगह बनाई, वहीं रमिता/अर्जुन की जोड़ी 628.7 अंक के साथ 6ठे पायदान पर रही।
इसी के साथ भारत की दोनों टीमें मेडल की रेस से बाहर हो गई है। दरअसल, केवल शीर्ष चार टीमें ही पदक मैच में भाग लेंगी। शीर्ष दो टीमें स्वर्ण के लिए लड़ेंगी। वहीं, तीसरी और चौथी टीमें कांस्य के लिए लड़ेंगी।
टॉप-4 टीमें ही पहुंची फाइनल में
बता दें कि टॉप-4 टीमों ने ही 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इस इवेंट का फाइनल 27 जुलाई को ही होना है। ध्यान रहे कि भारत के लिए आज सिर्फ यही एक मेडल इवेंट था। भारत की ओर से ओलंपिक गेम्स के पहले दिन मेडल जीतने का रिकॉर्ड वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नाम हैं। चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन सिल्वर मेडल जीता था।
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन
रमिता जिंदल- पहली सीरीज: 104.6, दूसरी सीरीज 104.4, तीसरी सीरीज 105.5, कुल: 314.5 अंक
अर्जुन बाबुता- पहली सीरीज: 104.1, दूसरी सीरीज 106.2, तीसरी सीरीज 103.9, कुल: 314.2 अंक
इलावेनिल वलारिवन- पहली सीरीज: 103.4, दूसरी सीरीज 104.7, तीसरी सीरीज 104.5, कुल: 312.6 अंक
संदीप सिंह- पहली सीरीज: 104.1, दूसरी सीरीज 105.3, तीसरी सीरीज 104.3, कुल: 313.7 अंक