महिला क्रिकेट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक पारी में 600 रन बनाने वाली पहली टीम

By: Rajesh Bhagtani Sat, 29 June 2024 2:50:12

महिला क्रिकेट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक पारी में 600 रन बनाने वाली पहली टीम

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान भारतीय महिला टीम ने एक और उपलब्धि हासिल की। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में वह हासिल किया जो कोई अन्य महिला टीम नहीं कर पाई।

भारत ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र मैच की पहली पारी में भारतीय महिला टीम ने 603/6 का विशाल स्कोर बनाया। इसके साथ ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 600 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।

90 साल में पहली बार! भारत ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में एक मैच की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो भारतीय टीम का स्कोर 525 रन था। वहीं दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 603 रनों के स्कोर पर घोषित कर दिया है। भारतीय टीम ने इसी के साथ महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में पहली बार बड़ा कारनामा कर दिया है।

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन और दूसरे दिन के पहले घंटे में दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाया। ब्लू में महिलाओं ने एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा एकल-दिवसीय स्कोर बनाया, ठीक 525, क्योंकि उन्होंने पहले दिन प्रोटियाज के आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक और फिर सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, और जेनेट ब्रिटिन के 137 गेंदों में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद शेफाली ने अपनी बल्लेबाजी को दूसरे गियर में ले लिया और 81 गेंदों में अपने अगले 100 रन बनाए। कुल मिलाकर, उन्होंने अपना दोहरा शतक बनाने के लिए 194 गेंदों का सामना किया, और एनाबेल सदरलैंड के 248 गेंदों में सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

शेफाली के अलावा, दूसरी भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने भी क्रीज पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ अपना वनडे फॉर्म जारी रखा और पहली पारी में 149 रन बनाए। उन्होंने शेफाली के साथ मिलकर पहले दिन 292 रन बनाए और दुनिया में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की।

साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें शेफाली वर्मा ने जहां 205 रनों की पारी खेली तो वहीं स्मृति मंधाना के बल्ले से भी 149 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा ऋचा घोष ने 86 जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का स्कोर एक पारी में बनाया है, जिसमें ये कारनामा भारतीय टीम करने में कामयाब हुई है। वहीं टीम इंडिया के नाम अब महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के नाम पर था, जिन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पर्थ के टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 575 रनों का स्कोर बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर

भारत - 603 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई टेस्ट मैच, साल 2024)

ऑस्ट्रेलिया - 575 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ टेस्ट मैच, साल 2023)

ऑस्ट्रेलिया - 569 रन (बनाम इंग्लैंड, गिल्डफोल्ड टेस्ट मैच, साल 1998)

ऑस्ट्रेलिया - 525 रन (बनाम भारत, अहमदाबाद टेस्ट मैच, साल 1984)

न्यूजीलैंड - 517 रन (बनाम इंग्लैंड, स्केयरबर्ग टेस्ट मैच, साल 1996)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com