T20WC Super 8: भारत का सेमीफाइनल खेलना पहले से तय, फाइनल के लिए जीतने होंगे सभी मैच
By: Rajesh Bhagtani Sat, 22 June 2024 7:43:40
टीम इंडिया सुपर-8 का अपना पहला मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम 27 जून को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम बांग्लादेश के टीम को आसानी से इस मैच में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं सुपर-8 में रोहित सेना अपना आखिरी मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। भारतीय टीम पॉइंट टेबल में चाहे जितने नंबर पर रहे, आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित सेना 27 जून को भारतीय समय के अनुसार, गुयाना में सेमीफाइनल खेलेगी।
ध्यानान्तर्गत है कि सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों गुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप-1 की टॉपर टीम दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी। वहीं दूसरे ग्रुप की टॉपर टीम पहले ग्रुप में दूसरे नंबर पर आने वाली टीम से भिड़ेगी। हालांकि, आईसीसी ने यह तय कर दिया है कि टीम इंडिया दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी।
दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे
2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारतीय समय के हिसाब से 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज में मैच 26 जून की रात को शुरू होगा। इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। वहीं भारत वाले मैच (अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जाती है तो) के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे नहीं रखा है। अगर इस मैच में बारिश होती है तो फिर मैच कराने के लिए करीब 4 घंटे का इंतजार किया जाएगा। अगर फिर भी मैच नहीं हो सका तो फिर सुपर-8 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
भारत के लिए सभी मैच जीतना अहम
आईसीसी के नियम के हिसाब से अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को सुपर-8 के मैच में हार जाती है और फिर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने की वजह से हार जाएगी। वहीं अगर सुपर-8 में
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। बता दें कि 27 जून को गुयाना में भारी बारिश की संभावना है।