
ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में शुक्रवार, 22 अगस्त को खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 277/10 का स्कोर बनाया। इसके पीछे मैथ्यू ब्रीट्जके ने 88 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ट्रिस्टियन स्टब्स ने 74 रन जोड़े। ब्रीट्जके ने आठ चौके और दो छक्के जड़े, जबकि स्टब्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक ठोस स्कोर तक पहुँचाया। लुंगी एनगिडी ने फिर गेंदबाजी में अपनी जबरदस्त वापसी की और 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा और स्पष्ट हो गया। उन्होंने पिछले 10 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में से आठ में जीत हासिल की है और दोनों देशों के बीच पिछले 21 एकदिवसीय मैचों में से 17 में विजयी रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार खराब फॉर्म में है और अपने पिछले आठ वनडे मैचों में केवल एक ही मैच जीत पाया है।
That's a fifth wicket secured for Lungi Ngidi and the series for South Africa! @BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/xkjSlbB9yc
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 22, 2025
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को शुरुआती झटके लगे जब जेवियर बार्टलेट और रयान रिकलेटन जल्दी आउट हो गए। हालांकि, टोनी डी जोरजी और ब्रीट्जके ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। स्टब्स ने अपने आक्रामक अंदाज में 85.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 87 गेंदों में तीन चौके व एक छक्का लगाया। केशव महाराज नाबाद 22 रन लेकर टीम के स्कोर में योगदान देने में सफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो गए। मिशेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने कुछ रन बनाए, लेकिन मध्य और निचले क्रम से कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बनी। जोश इंग्लिस ने 87 रन की पारी खेलकर टीम को थोड़ी उम्मीद दी, लेकिन लुंगी एनगिडी ने बार्टलेट और जम्पा के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की कर दी।
तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे 24 अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था।














