रांची T20 मैच पर संकट, चोपड़ा ने निकाली रोहित की यह गलती, कार्तिक-जडेजा ने बताया सिराज का विकल्प

By: Rajesh Mathur Thu, 18 Nov 2021 9:12:34

रांची T20 मैच पर संकट, चोपड़ा ने निकाली रोहित की यह गलती, कार्तिक-जडेजा ने बताया सिराज का विकल्प

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज का जीत के साथ आगाज किया। जयपुर में बुधवार को खेला गया यह मुकाबला भारत ने दो गेंद पहले पांच विकेट से जीता। दूसरा मैच शुक्रवार (19 नवंबर) को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान यानी रांची में खेला जाना है। हालांकि इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट में वकील धीरज ने इसके आयोजन को लेकर एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस मुकाबले को स्थगित कर दिया जाए या स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों के बीच मुकाबला हो।

मैच के लिए स्टेडियम में शत-प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। याचिका में कहा गया है कि जब कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए अदालत, मंदिर, कार्यालय सभी 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो आखिर किस नियम के आधार पर राज्य सरकार ने स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पहले 50 फीसदी दर्शकों के साथ मैच कराने की योजना बनाई थी पर बाद में फैसला बदल दिया।

ranchi t20 match,akash chopra,dinesh karthik,ajay jadeja,venkatesh iyer,sports news in hindi ,रांची टी20 मैच, आकाश चोपड़ा, दिनेश कार्तिक, अजय जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हिन्दी में खेल समाचार

आकाश चोपड़ा ने कहा, वेंकटेश अय्यर से करानी चाहिए थी गेंदबाजी

भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा की कप्तानी से खुश नहीं हैं। आकाश ने एक फैसले को गलत बताया है। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराकर बड़ी गलती कर दी। इस भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है और इसीलिए रोहित ने वेंकटेश को छठे नंबर पर खिलाया। हालांकि रोहित ने वेंकटेश से गेंदबाजी नहीं कराई। मैं यही कहूंगा कि रोहित ने शायद पहली बार कोई गलती है, क्योंकि आमतौर पर उनकी कप्तानी काफी शानदार होती है।

वेंकटेश से गेंदबाजी कराई जा सकती थी। भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही थी और विरोधी टीम दबाव में भी थी। इसीलिए आपको उनसे गेंदबाजी करानी चाहिए थी, क्योंकि दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज लय में नहीं थे। उल्लेखनीय है कि वेंकटेश को बल्लेबाजी का भी ज्यादा मौका नहीं मिला। वे अंतिम ओवर में क्रीज पर थे और पहली गेंद पर करारा चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर रिवर्स स्वीप के चक्कर में शॉर्ट थर्डमैन को कैच दे बैठे। वेंकटेश ने इस साल आईपीएल-14 के रनरअप कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए चमकदार प्रदर्शन किया था।


ranchi t20 match,akash chopra,dinesh karthik,ajay jadeja,venkatesh iyer,sports news in hindi ,रांची टी20 मैच, आकाश चोपड़ा, दिनेश कार्तिक, अजय जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हिन्दी में खेल समाचार

जयपुर टी20 मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज

जयपुर में टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए। ऐसे में उनका रांची में खेलना मुश्किल है। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नाम सुझाया है। कार्तिक ने कहा है कि भारतीय टीम में शामिल हर्षल पटेल या आवेश खान में से किसी एक को सिराज की जगह पर उतारा जा सकता है। हर्षल बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि वे रांची के धीमे विकेट पर गति में बदलाव करना जानते हैं। गति को देखते हुए आवेश भी शामिल किए जा सकते हैं क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के पास पेस नहीं है।

आवेश और हर्षल दोनों ने अब तक करियर में शानदार गेंदबाजी की है। इसलिए आप आंख बंद करके किसी भी एक को खिला सकते हैं। अजय जडेजा ने कहा कि मैं पूरी तरह से हर्षल के साथ जाना पसंद करूंगा। जब बल्लेबाज सामने वाली टीम पर हावी होने का प्रयास कर रहे होते हैं, तो हर्षल अपनी धीमी गेंद का अच्छे प्रभाव के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वे सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पाचन तंत्र और इम्युनिटी को मजबूत करता है दाल का पानी, जानें इसके अन्य फायदे

# महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है अश्वगंधा, इन 7 तरीकों से पहुंचाता हैं फायदा

# त्वचा की इन 6 समस्याओं को दूर करने में मदद करता है गाय का कच्चा दूध, आइये जानें

# ट्राई करने जा रही है पहली बार मेकअप, ये 20 टिप्स आपको देंगे चांद सा चेहरा

# अपनी वास्तुकला और भूतिया कहानी के लिए प्रसिद्द है भानगढ़ का किला, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com