World Cup Final 2023: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, ...अब गेंदबाजों से ही आस
By: Pinki Sun, 19 Nov 2023 6:02:46
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 240 रन बनाकर आउट हो गई। सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला।
कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की।
भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था। भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है। टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार खिताब जीती है।