जयपुर : 17 नवंबर को खत्म हो जाएगा क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार, 8 साल बाद होगा SMS स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच

By: Ankur Tue, 26 Oct 2021 1:22:31

जयपुर : 17 नवंबर को खत्म हो जाएगा क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार, 8 साल बाद होगा SMS स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच

जयपुर को 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था। ऐसे में अब 8 साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के खेल प्रेमियों का इंतजार 17 नवंबर को खत्म होने वाला है, क्योंकि इस दिन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टी-20 मैच का आयोजन होगा। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। इस मैच से पहले ही भारतीय टी-20 टीम को नया कप्तान भी मिलेगा। क्योंकि वर्तमान कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में IPL मैच भी हो चुके हैं।

दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम जयपुर में भारतीय टीम से मुकाबला करेगी। न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान न्यूजीलैंड टी-20 के साथ दो टेस्ट भी भारत से खेलेगा। इसमें पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। जबकि अगले साल फरवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। वेस्टइंडीज के साथ भारत तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा। वेस्टइंडीज का भारत से दूसरा वनडे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना प्रस्तावित है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार डोमेस्टिक मैच का आयोजन हो रहा था। ऐसे में ग्राउंड और पिच पूरी तरह से तैयार है। वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का फैसला फिलहाल बीसीसीआई के स्तर पर होगा। इसके बाद राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही टिकट रखे जाएंगे। उन्होंने बताया की ललित मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को सस्पेंड कर दिया था। करीब 6 साल तक आरसीए सस्पेंड रही थी, इसलिए उसे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और कुल 11 वनडे मैचों की मेजबानी जयपुर कर चुका है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : नई बाइक की नंबर प्लेट लगवाकर आ रहे थे युवक और हो गई ट्रक से टक्कर, गई दो की जान

# Bank Holidays in November 2021: नवंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत चेक करे छुट्टियों की लिस्ट

# जयपुर : Digi Locker और M-Parivahan App को लेकर पुलिस मुख्यालय ने दिए निर्देश, दस्तावेज होंगे मान्य

# यूपी में सरकार बनी तो फ्री में करवाएंगे अयोध्या के दर्शन : CM केजरीवाल

# ‘नमक इस्क का’ फेम शीतल ने की शादी, इंटीमेट सीन के बाद कुब्रा को आया रोना, शिल्पा को मिली राहत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com