मथुरा: महिला PCS अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, घर से लाखों रुपये बरामद
By: Sandeep Gupta Tue, 04 Feb 2025 3:57:33
मथुरा जिले में एक महिला PCS अधिकारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में की गई, जहां लखनऊ की विजिलेंस टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) किरण चौधरी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि किरण चौधरी काम के बदले पैसे मांग रही थीं। शिकायतकर्ता ने लखनऊ विजिलेंस टीम से संपर्क किया था, जिसके बाद मंगलवार को मथुरा में उनके निजी आवास पर जाल बिछाया गया। जैसे ही डीपीआरओ ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली, विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उनके घर से लाखों रुपये नगद भी बरामद हुए। फिलहाल, अधिकारी मामले पर कोई टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, डीपीआरओ किरण चौधरी पिछले तीन वर्षों से मथुरा में इस पद पर तैनात थीं।
ये भी पढ़े :
# यूपी में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन और गार्ड डिब्बा बेपटरी, दोनों लोको पायलट घायल