बाड़मेर : 10 दिन से ठप पड़े वैक्सीनेशन को मिलेगी जिंदगी, कल से लगेंगे आज पहुंचने वाले 32670 टीके

By: Ankur Tue, 13 July 2021 08:55:03

बाड़मेर : 10 दिन से ठप पड़े वैक्सीनेशन को मिलेगी जिंदगी, कल से लगेंगे आज पहुंचने वाले 32670 टीके

कोरोना की रफ्तार थमती जा रही हैं जहां 403 नए सैंपल में जिले में 3 पॉजिटिव केस आए है। इधर 3 रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद अब एक्टिव रोगियों का आंकड़ा 19 रह गया है। लेकिन जिस तरह कोरोना की लहर सुस्त पड़ी हैं उसी तरह वैक्सीनेशन भी सुस्त हुआ हैं। 10 दिन से वैक्सीनेशन ठप पड़ा हैं। 18 से 44 साल तक के युवाओं को अधिकाधिक टीके लगाए जाने के लिए 200 से ज्यादा साइट ओपन की गई, लेकिन पिछले 10 दिनों से जिले में टीके नहीं मिले है, इसी वजह से सभी साइट ठप पड़ी है। 4 जुलाई को सर्वाधिक 45824 टीके लगे थे।

इसके बाद टीके नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए इंतजार कर रहा है। मंगलवार को बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग को 32670 कोविशिल्ड के टीके मिलेंगे। ऐसे में बुधवार को जिले में टीकाकरण अभियान फिर से शुरू हो सकेगा। कोविशिल्ड और को वैक्सीन के टीके पिछले 10 दिनों से नहीं मिल रहे है। सीएमएचओ डाॅ। बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार सिर्फ 32670 टीके मिलेंगे, जो एक ही दिन में पूरे हो जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचने के लिए आमजन से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : तीन दिन बाद आज होगा 111 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

# श्रीगंगानगर : ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत में गई एक की जान, चार घायल

# लेकसिटी उदयपुर को मिला दुनियाभर के 16 सबसे रोमांटिक शहरों में चौथा स्थान, बढ़ा देश का सम्मान

# पाली : नाकाबंदी में पकड़ा गया 35 लाख की शराब से भरा ट्रक, जा रही थी जोधपुर से अहमदाबाद

# धौलपुर : स्कूल बस में हरियाणा से गुजरात लाई जा रही थी 20 लाख की शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com