नागौर : किराना दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, शटर ऊंचा कर गल्ले से चुराए 3.75 लाख रूपये

By: Ankur Mon, 28 June 2021 4:50:07

नागौर : किराना दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, शटर ऊंचा कर गल्ले से चुराए 3.75 लाख रूपये

रविवार रात को नागौर शहर में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां अजमेरी गेट स्थित एक किराना दुकान पर चोरों ने धावा बोला जिसमें शटर ऊंचा कर गल्ले से 3.75 लाख रूपये चुरा लिए गए। किराना स्टोर के मालिक घनश्याम कछावा ने बताया कि चोरों ने गल्ले में पैकेट बनाकर रखे हुए 3.75 लाख रुपए के अलावा और कुछ सामान या अन्य खुले रखे हुए रुपए नहीं चुराए हैं। सोमवार सुबह मार्केट से गुजर रहे दुकान मालिक के परिचित ने जब दुकान का क्षतिग्रस्त शटर और टूटे ताले देखे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अजमेरी गेट स्थित आदित्य किराना स्टोर के मालिक घनश्याम कछावा ने बताया कि अक्टूबर माह में हैदराबाद शहर में रहने वाली उनकी बहन के घर में शादी समारोह के चलते मायरा कार्यक्रम है। इसके चलते इधर-उधर से 3.75 लाख रुपए की व्यवस्था करके गल्ले में पैकेट बनाकर रखे हुए थे। इसके अलावा बैंक की सीसी लिमिट को बढ़ाकर तक़रीबन 5 लाख तक करके आज ये पूरी रकम हैदराबाद में उनके जीजाजी को भेजी जानी थी ताकि वो मायरे की खरीदारी शुरू कर दें। लेकिन उससे पहले ही अज्ञात चोरों ने दुकान में ताले तोड़ते हुए शटर ऊंचा कर गल्ले में रखे हुए 3.75 लाख रुपए चुरा लिए।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल, आज से शाम 5:30 बजे तक सैलानी उठा सकेंगे इनका लुत्फ

# FM Sitharaman Press Conference: Covid-19 से प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, जानें अहम घोषणा

# …तो इस बार कपिल शर्मा पर और ज्यादा होगी पैसों की बरसात! बढ़ाई फीस, जल्द शुरू होगा शो

# कोरोना वैक्सीन लगाते ही ऐसा हुआ रिएक्शन, फटने लगी लड़की की नसें, निकलने लगा खून

# छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन गेम के जाल ने लगाई लाखों की चपत, 12 साल के बच्चे ने खरीदे हथियार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com