पुतिन सरकार के खिलाफ शुरू हुआ साइबर वार, यूक्रेन के समर्थन में हैकर्स ने डाउन की कई रूसी वेबसाइट्स

By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 9:20:37

पुतिन सरकार के खिलाफ शुरू हुआ साइबर वार, यूक्रेन के समर्थन में हैकर्स ने डाउन की कई रूसी वेबसाइट्स

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। हांलाकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के फैसले की दुनिया भर में निंदा हो रही है। अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, फ्रांस, जापान, स्विटजरलैंड में लोग रूसी हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। लेकिन यूक्रेन को किसी प्रकार की सैन्य मदद नहीं मिल पा रही हैं। इस बीच यूक्रेन के समर्थन में हैकर्स ने रूस के खिलाफ साइबर-वार शुरू कर दी है जिसके चलते रूस की कई सरकारी वेबसाइट्स डाउन कर दी गई।

एक रूसी न्यूज साइट के मुताबिक, रूस सरकार की वेबसाइट्स, रक्षा मंत्रालय जैसी कई वेबसाइट्स इस साइबर अटैक्स की वजह से डाउन रहे। कुछ वेबसाइट्स स्लो हो गई, जबकि कई वेबसाइट्स को ऑफलाइन कर दिया गया। ये घटनाक्रम पूरे दिन चलता रहा। इससे संबंधित एक अकाउंट की तरफ से ट्वीट किया गया कि हमलोग legion हैं, पुतिन के वक़्त जिन लोगों की मौतें हुईं उसे नहीं भूलेंगे।

इसी से संबंधित एक अन्य अकाउंट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पुतिन का समय गया अब इस अटैक से रिकवर में करने में बहुत परेशानियां आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज साइट RT.Com पर रूसी प्रोपगेंडा फैलाने का इल्जाम लगाकर निशाना बनया गया। डिसेंट्रलाइज्ड कलेक्टिव होने के कारण Anonymous के पास कोई सेंट्रल लीडरशीप नहीं है। इस कारण बड़े राजनीतिक मतभेद के चलते उत्पन्न हुए विवाद के लिए इसका ऑपरेशन जाना जाता है। Anonymous से जुड़े हैकर्स इससे पहले भी इस प्रकार के अटैक करते रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# यूक्रेन से सामने आ रहे दिल दुखाने वाले Video, सैनिकों की बीवियों के आंखो में आए आंसू

# WWE फाइट की याद दिलाता हैं चूहों की लड़ाई का यह Video, आइये देखें

# मां की ममता के सामने हारा कोबरा, अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई चिड़िया

# एकता की बड़ी मिसाल पेश करता हैं जम्मू-कश्मीर का ये शिव मंदिर, मुस्लिम बाप-बेटे करते हैं देखभाल

# राजस्थान: जयपुर में महिला का सड़ा- गला शव गंदे नाले में मिला, बकरी चराने वालों ने सबसे पहले देखा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com