नागौर : ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

By: Ankur Sat, 07 Aug 2021 11:18:51

नागौर : ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

शनिवार देर शाम नागौर के कुचामन शहर में मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 2 भाई, उनकी पत्नियां व बेटी शामिल है। घायलों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शव राजकीय हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं। अब परिजनों के पहुंचने के बाद रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। सभी चूरू के राजलदेसर के रहने वाले थे। राजलदेसर के कपड़ा कारोबारी परिवार के सदस्य 2 दिन के लिए अजमेर जा रहे थे। वहां घूमने की योजना थी।

सभी शनिवार सुबह ही अजमेर के लिए निकले थे। कुचामन मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार सवार जरीना पत्नी इस्माइल (47), नसीम पत्नी मोहम्मद हुसैन (45), नाजमीन पुत्री मोहम्मद हुसैन (14), इस्माइल पुत्र नथु खान (55) और मोहम्मद हुसैन पुत्र नाथू खान (50) की मौके पर ही मौत हो गई। मुस्कान पुत्री इस्माइल (19), तमन्ना पुत्री इस्माइल (17) और अक्सा पुत्री मोहम्मद हुसैन (6) गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस्माइल और मोहम्मद हुसैन के एक-एक बेटा भी है। 10 दिन पहले ही दोनों बेटे अजमेर घूमकर गए हैं। साथ इसलिए नहीं आ पाए कि गाड़ी में जगह नहीं थी। अगर साथ आए होते तो शायद उनकी भी जान खतरे में पड़ जाती।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : प्रदेश की चिंता बढ़ा रहा कोरोना, 288 नए संक्रमितो में 26 स्कूली बच्चे शामिल

# उत्तरप्रदेश : बाढ़ के कहर के बीच सेल्फी लेना पड़ा भारी, नाव पलटने से डूबे छह युवक, दो मिले, चार की तलाश जारी

# कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दी वुहान में दस्तक, चीन ने कर डाली 1.20 करोड़ की आबादी में से 1.12 करोड़ लोगों की जांच

# उत्तरप्रदेश : मां ने अपने ही दो मासूम बेटों की गर्दन को रेंता, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

# उत्तराखंड में 500 से नीचे पहुंची कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, मिले ब्लैक फंगस के चार नए मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com