राजस्थान : दूसरी डोज लगाने वालों का आंकड़ा आज हो जाएगा एक करोड़ पार, 24 जिले हुए कोरोना मुक्त

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 10:19:27

राजस्थान : दूसरी डोज लगाने वालों का आंकड़ा आज हो जाएगा एक करोड़ पार, 24 जिले हुए कोरोना मुक्त

कोरोना का कहर प्रदेश में लगातार कम होता जा रहा हैं।इस बीच प्रदेश के लिए सुखद खबर सामने आ रही हैं जिसके मुताबिक वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों का आंकड़ा आज एक करोड़ को पार कर जाएगा और दूसरी तरफ प्रदेश के 24 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 6 और जिले कोरोना फ्री होने के मुहाने पर हैं। इन्हें मिलाकर इस सप्ताह में 30 जिले ऐसे हो सकते हैं, जो कोरोना फ्री हो जाएंगे।

अब तक 99.46 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। यानी टीकायोग्य 5.14 करोड़ आबादी के हिसाब से देखें तो हमारी 20% आबादी कवर हो चुकी है। वहीं 3.11 करोड़ को पहली डोज भी लग चुकी है। यानी टीकायोग्य 60% आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य हो गया है।

22 जिलों में एक माह में भारी टीकाकरण हुआ। इसके अलावा 541 दिन के कोरोनाकाल में ऐसा पहली बार है कि दो दर्जन जिलों में अब कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। जिन 22 जिलों में भारी वैक्सीनेशन हुआ, उनमें 78% टीके गांवों में लगाए गए। शहरी जिले कोटा और अजमेर ही अभी कोरोना फ्री होने की स्थिति में पहुंचे हैं। बाकी 22 जिले सभी ग्रामीण बाहुल्य हैं। सिर्फ 9% जिलों में ही 10 से अधिक एक्टिव रोगी हैं। इससे कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आई भी तो प्रदेश की 91% जनता सुरक्षित रह सकती है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : स्टाफ ने स्ट्रेचर नहीं दिया तो ड्राइवर ने अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ही घुसा दिया ऑटो

# श्रीगंगानगर : दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में गई 5 लोगों की जान, 3 की हालत गंभीर

# काबुल एयरपोर्ट पर भूख-प्यासे लोग तोड़ रहे दम, मिल रहा 3000 रूपये में एक बोतल पानी 7500 रूपये में चावल की प्लेट

# राजस्थान : कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी बिजली कनेक्शनों पर लगेंगे अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर, पहले बिल फिर बिजली सप्लाई

# जयपुर : मतदान से एक दिन पहले लगी दो वार्डों में पंचायत समिति चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com