सीकर : बालकनी के सहारे सूने मकान में घुसे चोर, नकदी-जेवर लेकर हुआ फरार

By: Ankur Thu, 05 Aug 2021 1:07:36

सीकर : बालकनी के सहारे सूने मकान में घुसे चोर, नकदी-जेवर लेकर हुआ फरार

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित गाेकुल विहार काॅलाेनी में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और बालकनी के सहारे मकान में घुसे नकदी-जेवर लेकर फरार हो गया।चाेर बच्चाें की फीस के रखे 10 हजार रुपए और एक जाेड़ी चांदी की पायजेब, साेने की रखड़ी और साेने के कान के लूंग ले गए। लड़के की शादी में लेकर आए महंगे कपड़े भी चाेर ले गया। काेतवाली पुलिस ने माैका मुआयना किया है। घटना के दाैरान मकान सूना था और परिवार अपने गांव मलसीसर-झुंझुनूं गया हुआ था।

पीड़ित मकान मालिक भंवर सिंह ने बताया कि परिवार काे लेकर वह अपने गांव हुआ था। मकान की चाबी पड़ाेसी काे देकर गया था, ताकि पूजा पाठ हाेती रहे। पड़ाेसी ने फाेन कर बताया कि वह शाम काे उसके मकान में पूजा पाठ कर गया था। सुबह वापस गया ताे मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। फाेन कर बताया कि मकान में चाेरी हाे गई है। आकर संभाला ताे पता लगा कि सूने मकान के मैन गेट का ताला नहीं टूटा ताे चाेर बालकनी के सहारे कमरे में घुसे और अटैची में रखे महंगे कपड़े भी चुरा लिए।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : एटीएम हैक कर 32 लाख उड़ाने वाले साइबर ठग को पकड़ने के लिए अब मांगी इंटरपाेल की मदद

# श्रीगंगानगर : टाेल फ्री नंबर से काॅल कर बाताें में उलझा की 80 हजार रुपए की ठगी

# श्रीगंगानगर : युवक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, ईयरफाेन लगाकर ट्रेक पर चलते आया ट्रेन की चपेट में

# बाड़मेर : स्कॉर्पियों की टक्कर से हुई बाइक चालक की मौत, पत्नी व डेढ़ साल का बेटा घायल

# जयपुर : तीसरी लहर की आशंका के बीच धीमे वैक्सीनेशन ने बढ़ाई चिंता, 18+ की 16% आबादी को ही लग पाई दोनों डोज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com