नासिर पठान के नाम से कुंभ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई पहचान

By: Rajesh Bhagtani Mon, 06 Jan 2025 12:27:07

नासिर पठान के नाम से कुंभ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई पहचान

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से प्राप्त एक समाचार के अनुसार यहां एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। आयुष ने 'नासिर पठान' के नाम से कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुंभ मेले में बम ब्लास्ट कर मेले को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलाने वाले के संबंध में जांच शुरू की गई थी। प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई।

बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है।

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार करते हुए अपने साथ लेकर चली गई। सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है। पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधों के बारे में भी काफी गहराई से जांच में जुट गई है ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com