उदयपुर : दंपती ने गढ़ी शमशान में दफना चुके मृत शिशु के अपहरण की कहानी, परिजनों काे फंसाया

By: Ankur Mon, 22 Mar 2021 3:29:11

उदयपुर : दंपती ने गढ़ी शमशान में दफना चुके मृत शिशु के अपहरण की कहानी, परिजनों काे फंसाया

उदयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसका हिरणमगरी थाना पुलिस द्वारा पर्दाफाश करते हुए बताया गया कि दंपती ने शमशान में दफना चुके मृत शिशु के अपहरण की कहानी गढ़ी थी और इसमें परिजनों काे फंसाया गया। एक दंपती ने 15 दिन पूर्व मर चुके अपने नवजात को दफनाने के बाद उसके अपहरण की कहानी तैयार की और अपने ही परिजनों काे फंसा दिया। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए नवजात के दफन हुए शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया तो कहानी कुछ और ही निकली। नवजात की मौत बीमारियों की वजह से अस्पताल में ही हो गई थी और दंपती ने ही उसे दफनाया था।

पुलिस ने मुताबिक ताणा, आकोला हाल उमरड़ा निवासी भारती और लोकेश खटीक ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। इससे दोनों परिवार से दूर रहने लगे। पिछले महीने भारती ने शिशु को जन्म दिया, जिसकी उपचार के दौरान 5 मार्च को मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को श्मशान में दफना दिया। इसी बीच इनके परिवार के ही एक युवक-युवती भाग गए थे। उन्हें पनाह देने की आशंका जताते हुए परिजन भारती और लोकेश के घर जा धमके।

बड़ी संख्या में परिजनों के देखकर लोकेश भाग निकला। भारती ने रिश्तेदार शंकरलाल खटीक, कैलाश, विनोद, प्रहलाद, किशन, जसौदा, रेखा, गीता, चंदा और राजू के खिलाफ मामला दर्ज करवा कि घर आए लोगों ने उसके एक माह के बच्चे और जेठानी के आठ माह के बच्चे का अपहरण कर लिया है। इस संदेहास्पद मामले में पुलिस ने भारती और लोकेश से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि जिस नवजात के अपहरण की दास्तां दर्ज कराई गई, उसकी मौत ताे 15 दिन पहले अस्पताल में हो चुकी थी। पुलिस ने अशोक नगर श्मशान से शव निकलवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पति ने ही कर डाली गला दबाकर पत्नी की हत्या, महिला के के चरित्र पर था संदेह

# सामने आई 12वीं बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में गंभीर लापरवाही, 14 शिक्षकों को थमाया नोटिस

# परिवहन मंत्री खाचरियावास ने की केंद्र से मांग, खत्म करे EWS में 8 लाख रुपए और जमीन की गारंटी

# बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े महिलाओं से पर्स छीनने वाले दो बदमाश, पहले करते रेकी फिर मारते झपट्टा

# भरतपुर : लालच ने कराया नुकसान, ड्रा में गाड़ी निकलने के नाम पर ठगे लाखों रूपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com