अलवर : ACB ने कसा डाक विभाग के मेल अवर सियर पर शिकंजा, रिलीव करने के बदले मांगे थे 6 हजार रुपए

By: Ankur Sat, 03 July 2021 1:19:54

अलवर : ACB ने कसा डाक विभाग के मेल अवर सियर पर शिकंजा, रिलीव करने के बदले मांगे थे 6 हजार रुपए

सरकारी सिस्टम में कई लोग हैं जो रिश्वत लेकर काम करते हैं। ऐसे ही एक रिश्वतखोर पर ACB ने शिकंजा कसा हैं। शुक्रवार देर शाम अलवर में डाक विभाग के मेल अवर सियर मनोज कुमार सैनी पर ACB ने कारवाई की जिसके द्वारा टपूकड़ा के मिलकपुर तुर्क उप डाकघर में ड्यूटी कर रहे शाखा डाकपाल से रिलीव करने के बदले 6 हजार रुपए रिश्वत के मांगे गए थे। रिश्वत 15 हजार रुपए मांगी जिसमें 12 हजार रुपए देना तय हुआ। शुक्रवार को 6 हजार रुपए लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने बताया कि मनोज कुमार सैनी ने राजगढ रोड स्थित एक ढाबे पर रिश्वत की राशि ली। यह राशि आरोपी के कब्जे से बरामद की गई। यह कार्रवाई एएसपी विजय सिंह के निर्देशन में डीएसपी महेंद्र मीणा व पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद की टीम ने की है।

एसीबी के डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी डाकपाल महबूब अली उप डाकघर टपूकड़ा के मिलकपुर तुर्क में प्रतिनियुक्ति पर ड्यूटी पर है। इस डेपुटेशन के पद पर नया कर्मचारी पदस्थापति हो गया। इस कारण महबूब अली ने खुद को अपने मूल पद बहादरपुर अलवर में लगाने को अधिकारी को आवेदन किया। मेल ओवर सियर द्वितीय मनोज कुमार सैनी ने कर्मचारी को रिलीव करने के नाम पर 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी। बाद में 12 हजार रुपए देने पर सहमति बनी। शुक्रवार को शाखा डाकपाल ने अलवर में ही 6 हजार रुपए की रिश्वत की राशि दी। इसके बाद एसीबी ने मनोज कुमार को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि संभवत: कर्मचारी को रिलीव करने के मामले में रिश्वत का यह पहला मामला सामने आया है।

ये भी पढ़े :

# Euro Cup : इटली ने नं.1 टीम बेल्जियम को हरा बनाई सेमीफाइनल में जगह, स्पेन भी जीता

# आमिर खान और किरण राव हुए अलग, दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर कही ये बात

# टोंक : पति गया था काम पर और पीछे से पत्नी गले में रस्सी का फंदा लगाकर झूल गई

# दिल्ली : 0.13 फीसदी संक्रमण दर के साथ सामने आए 93 नए कोरोना मामले, दो की मौत

# हिमाचल : बीते 24 घंटों में हुई सिर्फ एक मौत, 1579 बचे सक्रिय कोरोना मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com