बीकानेर : सलाखों के पीछे पहुंचा दो दिन लगातार एक ही खेत में चक्कर काट रहा कबूतर

By: Ankur Mon, 02 Aug 2021 8:02:11

बीकानेर : सलाखों के पीछे पहुंचा दो दिन लगातार एक ही खेत में चक्कर काट रहा कबूतर

सोमवार को बीकानेर के महाजन एरिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक कबूतर को सलाखों के पीछे डाला गया हैं। यह अन्य कबूतरों से थोड़ा अलग है। किसान ने इस कबूतर को पकड़कर लूणकरनसर पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर पुलिस ने इसे महाजन का एरिया बताते हुए महाजन पुलिस को बुलाया। कबूतर को अब एक पिंजरे में डालकर पुलिस अपने साथ ले गई। सेना को इस मामले की जानकारी दी जाएगी। पूरी जांच के बाद ही अब कबूतर को आजाद किया जाएगा।

कबूतर रविवार को महाजन के गांव में खेत पर उतरा था। चक सात बीएचएम में किसान सुग्रीव खींचड़ ने देखा तो ज्यादा गौर नहीं किया। यही कबूतर सोमवार को फिर आया। इसके पैर में कुछ नजर आया। घुंघरू जैसी दिखने वाली इस चीज को देखकर सुग्रीव को थोड़ा शक हुआ। ऐसे में कबूतर को बहुत होशियारी से पकड़ लिया। उसके पंखों को देखा तो वहां एक छाप भी लगी थी। इसमें कोई नंबर दिया गया है। महाजन के पास ही फील्ड फायरिंग रेंज है। सेना को भी इसकी जानकार दी जाएगी। पुलिस फिलहाल पता लगा रही है कि कबूतर किसी का पालतू है या जासूसी के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़े :

# Tokyo Olympic : डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमाल नहीं दिखा पाईं कमलप्रीत कौर, घुड़सवारी में फवाद…

# Ananya Panday ने कार में करवाया Photoshoot, खूब हो रहा वायरल

# हरियाणा में निकली 1170 टीचर पदों पर नौकरियां, आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त

# RCFL की इन नौकरियों में आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं, परीक्षा में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# कर्नाटक पुलिस में 10वीं पास के लिए निकली विभिन्न पदों पर नौकरीयां, 30 अगस्त तक करें आवेदन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com