डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ बूस्टर शॉट लाएगी स्पुतनिक वी

By: Pinki Fri, 18 June 2021 10:23:09

डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ बूस्टर शॉट लाएगी स्पुतनिक वी

रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी ने कहा है कि वह जल्द ही एक बूस्टर शॉट मुहैया कराएगी। यह बूस्टर डोज कोरोना वायरस के भारत में सबसे पहले मिले डेल्टा वैरिएंट पर असरदार साबित होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही कोरोना के खिलाफ जंग में अन्य टीका निर्माताओं के साथ मिलकर भी काम करेगी।

बता दें कि स्पुतनिक वी दुनिया की सबसे पहली कोरोना वैक्सीन है, जिसे रूस के गामालेया रिसर्च सेंटर ने पिछले साल बनाया था। कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के बाद स्पुतनिक वी तीसरी वैक्सीन है जिसे भारत में इस्तेमाल की अनुमति मिली है। इसे हैदराबाद की फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्‌डीज रूसी कंपनी के सहयोग से तैयार कर रही है।

इंग्लैंड में डेल्टा वैरिएंट ने मचाया कहर

भारत में कहर बरपा चुका कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अब अन्य देशों में संक्रमण तेजी से फैला रहा है। ताजा उदाहरण इंग्लैंड है जहां इस वैरिएंट के मामले 11 दिन में दोगुने हो गए। कोरोना को लेकर संबसे सटीक शोध करने वाली संस्था इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने शोध में बताया है कि यह वैरिएंट इंग्लैंड समेत कई देशों में कोरोना की नई लहर बढ़ा सकता है। इसलिए टीकाकरण की रफ्तार और तेज करनी होगी।

इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में अनुमान जताया है कि 10 संक्रमित लोग औसतन 14 अन्य लोगों को संक्रमित करेंगे जिससे महामारी तेजी से फैल सकती है।

ये भी पढ़े :

# Corona Cases India: लगातार 11वें दिन एक लाख से कम आए कोरोना केस, 24 घंटे में 1587 की मौत; मौतों की संख्या 61 दिनों में सबसे कम

# घर पर बनाए स्वादिष्ट और सेहतमंद पिज्जा आमलेट, बड़े चाव से खाएंगे बच्चे #Recipe

# उत्तरप्रदेश में आशा पदों पर निकली नौकरियां, महीने के अंत तक कर सकेंगे आवेदन

# 7 अनोखे आम जिनकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं 4 गार्ड और 6 खतरनाक कुत्‍ते

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com