बाड़मेर : बारिश के मौसम को देखते हुए डाक विभाग ने निकाला राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 11:48:14

बाड़मेर : बारिश के मौसम को देखते हुए डाक विभाग ने निकाला राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा

आने वाले दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला हैं जिसके लिए बहन अपने भाई को राखी भेजती हैं। बारिश के इस मौसम को देखते हुए डाक विभाग ने अनूठी पहल के तहत डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी गई। ये लिफाफा वाटर प्रूफ है। इसमें रखी राखी खराब नहीं होगी। डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी है। राखी भेजने पर डाक टिकट अलग से लगाना पड़ेगा।

डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया कि सावन में बारिश होती रहती है। डाक विभाग जमीन से लेकर जंगल तक बहनों की राखियां उनके भाइयों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए इस बार तय किया कि 10 रुपए में 11 बाई 22 सेमी का वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा बहनों के लिए न्यूनतम दर में उपलब्ध कराया जाए।

राखी भेजने का शुल्क अलग से देना होगा। इसके लिए विभाग ने एक अलग काउंटर भी प्रारंभ किया है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाई तरफ ऊपरी हिस्से में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाएं ओर हैप्पी राखी लिखवाया गया है। रंगीन डिजाइनदार इन लिफाफों को शेष डाक से अलग करने में समय की बचत होगी। साथ ही समय से इन्हें निर्धारित पते पर पहुंचाने में भी डाकियों को सहूलियत होगी।

पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण विदेश जाने वाली राखी समय से नहीं पहुंच पाई थीं। कारण बताया जाता है कि भारत से विदेश पहुंचने वाली डाक सामग्री को 18 दिन तक अलग रखा जाता था। उसके बाद वितरण किया जाता था। ऐसा इसलि‍ए कि पार्सल सामग्री के साथ अगर कोरोना का कोई वायरस आ गया तो वह नष्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

# टीका लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए 7,000 लोग, सरकार की बढ़ी चिंता

# Tokyo Olympic : सीमा की पदक उम्मीद ध्वस्त, 50 किमी रेस में भी निराशा, विनेश फोगाट के चाचा बोले…

# किसानों के समर्थन में विपक्षी नेताओं संग जंतर-मंतर जाएंगे राहुल गांधी

# रहे सावधान: आ सकता है कोरोना का Delta से भी घातक वैरिएंट, वैक्सीन को भी दे सकता है धोखा

# Tokyo Olympic : भारतीय महिला हॉकी टीम का पदक जीतने का सपना टूटा, बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com