केकड़ी : बंदूक की नोंक पर हुई फिल्मी अंदाज में लूट, बाइक रोक महिलाओं से छीना सवा दो लाख रुपए से भरा पर्स

By: Ankur Wed, 18 Aug 2021 11:01:11

केकड़ी : बंदूक की नोंक पर हुई फिल्मी अंदाज में लूट, बाइक रोक महिलाओं से छीना सवा दो लाख रुपए से भरा पर्स

अजमेर जिले के केकड़ी शहर में लगातार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती मंगलवार रात दो बदमाशों ने बोहरा कॉलोनी की गली में बंदूक की नोक पर फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सवा दो लाख रुपए से अधिक राशि रखा हुआ पर्स मां-बेटी से छीनकर मौके से भाग छूटे। युवती ने बताया कि उसके बैग में उनकी दुकान के तकरीबन सवा दो लाख रुपए व एक फोन सहित अन्य सामान थे। पुलिस ने रात को आसपास के क्षेत्र में आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बोहरा कॉलोनी निवासी ईशा विजय पुत्री धर्मचन्द विजय अपनी मां के साथ सावर रोड स्थित अपनी स्टील्स की दुकान पर गई थी। दुकान से रात करीब आठ बजे तकरीबन सवा दो लाख रुपए अपने पर्स में रखकर व अपना आईफोन व अन्य पांच सात हजार रुपए स्कूटी के बीच पर्स में ही रखकर अपनी मां के साथ वापस घर की ओर लौट रही थीं। वह जब बोहरा कॉलोनी की गली में पहुंची तो दो बदमाशों ने रोककर बंदूक की नोंक पर स्कूटी के बीच टंगे हुए पर्स को छीन कर वहां से भाग छूटे। लूट वारदात से युवती व महिला डर गयी तथा चिल्लाने लगी। मौके पर भीड जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा वारदात स्थल का मौका मुआयना कर युवती व महिला बयान दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# 24 घंटे भी अपने वादे पर नहीं टिक पाया महिलाओं को आजादी का दावा करने वाला तालिबान, लगाया वुमन न्यूज एंकर्स पर बैन

# तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं वुड, कोच ने स्टोक्स की वापसी पर कही यह बात, मलान को मिलेगा मौका!

# अफगानिस्तान से किसी देश को कोई खतरा नहीं होगा... तालिबान ने दुनिया से किए ये वादे

# काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी, अपने माता-पिता से बिछड़ी 7 महीने की बच्ची, तस्वीर वायरल

# तालिबान शासन में मुल्ला बरादर अखुंद हो सकता है अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति; अब तक 3200 लोगों को निकाल चुका अमेरिका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com