जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 16 लाख का सोना, छिपा रखा था रेडियो की बैटरी में

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 2:35:21

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 16 लाख का सोना, छिपा रखा था रेडियो की बैटरी में

जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाले यात्रिओं द्वारा सोने की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे ही एक मामले में 16 लाख रुपए कीमत का 347 ग्राम सोना पकड़ा गया जो कि रेडियो की बैटरी में छिपा रखा था। यह सोना दुबई से फ्लाइट में तस्करी कर लाया गया। इस मामले में कस्टम आयुक्त एमएल शेरा ने सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ तहसील के रहने वाले शाहिद अली को पकड़ा हैं। वह बुधवार को दुबई से फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां मौजूद कस्टम विभाग के कर्मचारियों की चैकिंग देखकर वह सकपका गया। संदेह होने पर कस्टम विभाग ने शाहिद अली के सामान को बारीकी से चेक किया।

चैकिंग के दौरान उसके ट्रॉली बैग में रखे रेडियो को खोलकर देखा गया। इसमें करीब दो इंच लंबाई वाली दो स्टील की ठोस छड़ें बरामद हुईं, जो कि नीले रंग के टेप में लिपटी हुई थी। इन दोनों को काटकर देखा तो स्टील की ट्यूब में ठूंस कर रखी हुई सोने की दो छड़ें बरामद हुईं। इस गोल्ड को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त किया गया।

शाहीद अली ने कस्टम अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि उसे यह रेडियो दुबई में एक व्यक्ति ने ट्राॅली बैग में रख कर दिया था। उसे बताया गया था कि जयपुर एयरपोर्ट के बाहर एक आदमी यह रेडियो लेने आएगा। इस काम के लिए उसने शाहिद अली की दुबई से जयपुर की हवाई टिकट करवा दी थी और साथ ही ट्राली बैग को एयरपोर्ट के बाहर लेने आने वाला व्यक्ति भी एक हजार रुपए नकद देने वाला था। इसके पहले ही कस्टम विभाग की सतर्कता से तस्करी कर लाया गया सोना पकड़ा गया।

ये भी पढ़े :

# घोषित हुआ आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, 6 से 25 मई के बीच भीषण गर्मी में पेपर

# ब्यावर : प्यार के लिए दुनिया को कहा अलविदा, ट्रेन से कट युवक-युवती ने दी जान

# 1 अप्रैल से राजस्थान में होंगे ये तीन बड़े बदलाव, पड़ेगा लाखों लोगों की जिंदगी पर असर

# मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कल से, मिलेगा पांच लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com