कोटा : जीजा से बदला लेना चाहती थी साली तो रच डाली मकान को बारूद से उड़ाने की साजिश, तीन लोग गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 18 June 2021 2:46:13

कोटा : जीजा से बदला लेना चाहती थी साली तो रच डाली मकान को बारूद से उड़ाने की साजिश, तीन लोग गिरफ्तार

कोटा में आपसी रंजिश का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां बदला लेने के लिए साली अपने जीजा से बदला लेने के लिए इस हद तक पहुंच गई कि उसने जीजा को मकान सहित उड़ाने की साजिश रच डाली। घटना कोटा के मोडक थाना इलाके की हैं। गनीमत रही कि जीजा को उसके पड़ोसियों ने उसे इसकी खबर दे दी जिससे वारदात होने से बच गई। पुलिस ने आरोपी साली उसके पति और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस इलाके में कोटा स्टोन सहित अन्य पत्थरों की खदानें हैं। यहां पर विस्फोटक का इस्तेमाल खदान से पत्थरों को निकालने के लिए किया जाता है। इसलिए आरोपियों को आसानी से विस्फोटक मिल गया। कोटा पुलिस अब पूरे मामले की गहन पड़ताल में जुटी है। वह आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों में लक्ष्मी और उसका पति गणेश तथा भाई बबलू शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लक्ष्मी की घरेलू कलह के चलते अपने जीजा ठेकेदार राजेंद्र कुमार के साथ रंजिश चल रही है। इस रंजिश का बदला लेने के लिये लक्ष्मी ने अपने पति गणेश और भाई बबलू के साथ मिलकर अपनी जीजा राजेन्द्र के मकान को बारूद के धमाके से उड़ाने की साजिश रची।

इसके लिये आरोपियों ने 15 जून को सहरावदा गांव निवासी राजेंद्र कुमार के मकान की दीवार में इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर को जिलेटिन के 65 फीट लंबे तार के साथ लगा दिया था। लेकिन ग्रामीणों को इस बारे में पता चलने पर उन्होंने राजेंद्र को इसकी सूचना दे दी। बाद में राजेन्द्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर मोडक थाना पुलिस सहरावद गांव पहुंची और रामगंजमंडी खनन क्षेत्र से एक्सपर्ट बुलाकर डेटोनेटर को निष्क्रिय करवाया।

ये भी पढ़े :

# ICICI Bank देने जा रहा बेरोजगारों को नौकरियां, ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन

# रेलवे में 3591 पदों पर निकली नौकरियां, 24 जून तक कर सकते हैं आवेदन

# उत्तराखंड : 28935 सैंपल जांच में मिले 264 नए कोरोना संक्रमित, ब्लैक फंगस से दौ की मौत

# हिमाचल : 260 नए पॉजिटिव जबकि 585 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 9 लोगों ने गंवाई जान

# अलवर : सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, प्री-मैच्योर बच्ची को मरा समझ सौप दिया परिजनों को; सांसें चलती देख दूसरे अस्पताल में कराया भर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com