शुक्रवार देर रात राजस्थान के सीकर जिले में वाहन साइड करने को लेकर विवाद हुआ, जो बढ़कर मारपीट और पथराव में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ और सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने मौके से लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, होली के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे पथराव शुरू हुआ। फिलहाल क्षेत्र में शांति है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की गहराई से जांच जारी है और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।