दौसा : हाईवे किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों वाहनों के चालक-खलासियों की मौत

By: Ankur Fri, 23 July 2021 11:51:08

दौसा : हाईवे किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों वाहनों के चालक-खलासियों की मौत

बीती रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें हाईवे किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दोनों वाहनों के चालक-खलासियों की मौत हो गई। हादसा बीती देर रात करीब दो बजे गुर्जर सीमला गांव के पास हुआ। हादसे की सूचना पर मानपुर डिप्टी एसपी संतराम मीणा व मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं हादसे की वजह से हाईवे पर एक तरफ का यातायात भी बाधित हो गया। क्रेन की मदद से वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों की पहचान के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द किए जाएंगे।

मानपुर डिप्टी एसपी संतराम मीणा ने बताया जयपुर कि ओर जाने के लिए एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था और उसके चालक व खलासी पहियों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज स्पीड में दूसरे ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि जोरदार धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। वहीं ट्रक ओर ट्रेलर दोनों के चालक ओर खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पहचान के लिए सिकराय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। हादसे में दो मृतक किरावली, आगरा व दो लोग बयाना, भरतपुर के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# JK में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जिस ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए थे उसके पार्ट्स

# कोटा : चोर की पिटाई करने से हो गई उसकी मौत, नाले में फेंक दी लाश, दोस्त ने खोला हत्या का राज

# महाराष्ट्र में बारिश से तबाही: मुंबई में इमारत गिरने से 3 की मौत; रायगढ़ में लैंडस्लाइड से 5 लोगों की गई जान, 30 लापता

# तीसरा वनडे आज : टीम इंडिया की नजर क्लीनस्वीप पर, चहल छू सकते हैं ये आंकड़ा, देखें Top-5 गेंदबाज

# School Reopening: राजस्थान सहित इन राज्यों में अगस्त से खुल रहे है स्कूल, देखें लिस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com