जयपुर : गोशाला में नदी का पानी आने से बाड़े में फंसी 40 गायों की मौत, व्यवस्थापक ने नकारे आरोप

By: Ankur Tue, 10 Aug 2021 09:33:35

जयपुर : गोशाला में नदी का पानी आने से बाड़े में फंसी 40 गायों की मौत, व्यवस्थापक ने नकारे आरोप

जयपुर की फागी तहसील के झाड़ला से के दुखद खबर सामने आई हैं जहां के ग्रामीणों का कहना हैं कि गोशाला में नदी का पानी आने से 40 गायों की मौत हो गई। बांडी नदी के मुहाने पर गोशाला बने होने के कारण पानी अंदर घुस गया ओर गायें बाड़े में फंसी रह गई। ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला प्रबंधन गायों की मौत को छिपाने के लिए बाहर की गायों को भी अंदर ले जाया जा रहा है। अभी भी पानी से बीमार भूखी प्यासी गायों का मरने का सिलसिला जारी है। ‌तहसीलदार कजोड़मल का कहना है- अचानक आए नदी के पानी से कुछ गायाें की माैत हुई है। जबकि व्यवस्थापक शंकर आरोपों को नकारते हुए बोले- हमारे पास गौशाला में 692 गायें थी। दम तोड़ने वाली बात झूठी है। हमारे पास गायों की पूरी संख्या है।

इस गोशाला में करीब 700 गायें थी, जिनका सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर दूसरी जगहों पर भेजा है। ग्रामीणों की मानें तो 50 से अधिक गायें मरीं। गायों की मौत को छिपाने के लिए बाहर की गायों को अंदर ले जाया जा रहा है। यह गोशाला करीब 13 साल पहले बनी थी। अभी तक गोशाला की बिना सुरक्षा जांच किए ही सरकार की अोर से अनुदान कैसे दिया जा रहा था। मानसून में वर्षा का दाैर लगातार जारी है। अब भी तेज बरसात हाेने पर बांडी नदी में उफान आ भविष्य में बाढ़ के खतरे काे देखते हुए गायाें काे सुरक्षित रखने के लिए दूसरे स्थान पर गौशाला शिफ्ट करना ही समस्या का समाधान हैं। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि इस बार नदी में 20 साल के बाद पानी का तेज बहाव आया है।

एसडीएम फागी रामकुमार कांसवा का कहना है तहसीलदार से मामले की जानकारी ली थी, नदी के बहाव क्षेत्र बदलने काे बाढ़ का कारण बताया जा रहा है। इधर, जिला प्रशासन ने घटना की अब तक काेई जांच नहीं करवाई।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : जूस में नशीला पदार्थ मिला महिला से दुष्कर्म, वीडियो बना ब्लैकमेल करते हुए 4 महीने तक हुआ शोषण

# बीकानेर : कस्टमर केयर को लगाया फोन हो गया हैक, रीचार्ज के बहाने हुई ऑनलाइन ठगी

# देश में कोरोना से बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 27,421 नए मरीज, 41,457 ठीक हुए; एक्टिव केस 3.82 लाख

# भला ऐसी भी क्या नींद! पानी की जगह पिघली हुई मोम गटक गया शख्स, फिर जो हुआ...

# Coronavirus : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले 39 नए कोरोना मरीज, एक की मौत; रिकवरी रेट पहुंची 98.21% पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com