राजस्थान: पुजारी ने दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका, कहा- बाहर से ही माथा टेक लो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Apr 2022 09:45:16

राजस्थान: पुजारी ने  दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका, कहा- बाहर से ही माथा टेक लो

राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, एक पुजारी ने दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में प्रवेश करने से रोका और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। मामला भाद्राजून के नीलकंठ महादेव मंदिर का है। दूल्हे और उसके परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो पुजारी पक्ष के साथ उनकी बहस हो गई। दूल्हे का आरोप है पुजारी ने उन्हें मंदिर में घुसने और पूजा करने से रोका। पुजारी ने दूल्हा-दुल्हन को बाहर से ही माथा टेकने को बोला। पीड़ित दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस को की।

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने एक्शन लेते हूए भाद्राजून थाना प्रभारी को पुजारी के विरुद्ध एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। दूल्हे ने बताया कि 21 अप्रैल को आहोर के साढ़ण गांव में वे बारात लेकर पहुंचे थे। गुरुवार को फेरे लेने के बाद शुक्रवार को विदाई होनी थी। लेकिन राजस्थानी परंपरा के अनुसार विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में पूजा और नारियल चढ़ाना था।

दूल्हा-दुल्हन परिवार सहित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। उन्हें बाहर नारियल चढ़ाने के लिए कहा गया, जब दोनों पक्षों में बहस हो रही थी तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com