Rajasthan: महज 12 मिनट में 5 नकाबपोश उखाड़कर ले गए ATM, CCTV में कैद हुई घटना

By: Pinki Wed, 15 June 2022 2:40:36

Rajasthan: महज 12 मिनट में 5 नकाबपोश उखाड़कर ले गए ATM, CCTV में कैद हुई घटना

राजस्थान के बाड़मेर में महज 12 मिनट में 5 नकाबपोश बदमाश एटीएम उखाड़कर ले गए। ATM में 38 लाख रुपये थे। बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ा और एटीएम मशीन को उखाड़ लिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम ही कंपनी ने एटीएम में करीब 38 लाखों रुपये डाले थे। सुबह जब गार्ड लौटा तो उसने देखा कि शटर टूटा हुआ था। तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर पहुंची नागाणा थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक 5 नकाबपोश बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए थे। शटर तोड़ने के बाद एटीएम के सीसीटीवी तोड़े। इसके बाद बोलेरो के हुक से लोहे की चेन में बांधकर एटीएम को उखाड़ ले गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमशा पहले ही इस जगह को अच्छी तरह से जानते थे। तभी एटीएम को उखाड़ने में उन्हें सिर्फ 12 मिनट का समय लगा।

नागाणा थानाधिकारी नरपतदान के मुताबिक पुलिस बैंक और एटीएम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com