राजस्थान: अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, BJP ने पूछा - यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म
By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Apr 2022 12:55:16
राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। शिवालय पर जूते पहनकर चढ़ने और मूर्तियों पर कटर मशीन चलाने से हिंदूवादी संगठन और भारतीय जनता पार्टी भड़क गए हैं। इसके विरोध में नगर पालिका के EO, SDM और राजगढ़ विधायक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी गई है। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। बीजेपी की नेशनल आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है। मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर… करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म।' इसके बाद एक और ट्वीट में मालवीय ने कहा, '18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया।'
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ। पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने चाहती है। दंगे भड़काने के लिए योजनाबद्ध तरह से यह काम किया गया है। हिंदू समाज के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रदेश सरकार हिंदू विरोधी है, इसीलिए हिंदू देवी देवताओं का अपमान हो रहा है और मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है। इस पूरी घटना को लेकर लोगों में खासा रोष है। स्थानीय लोग भी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं।