राजस्थान: 'बोलना नशे में था, ताकि बच जाए' नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को समझाती दिखी पुलिस
By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 July 2022 08:50:07
नूपुर शर्मा को मारने का ऐलान करने वाले दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को गिरफ्तार करने वाली पुलिस अब विवादों में आ गई है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान चिश्ती पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिस आरोपी को बचने का तरीका बता रही। पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि तुम यही कहना कि नशे में थे, ताकि तुम्हारा बचाव हो सके। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया। इसके बाद दरगाह सीओ संदीप सारस्वत को हटा दिया गया है। इस वीडियो में संदीप सारस्वत ही सलमान को समझाते नजर आ रहे थे।
राजस्थान सरकार की पुलिस एक अपराधी को समझा रही हैं “बोल देना नशे में था' ताकि बच जाये - यह अशोक गहलोत की पुलिस है जो नूपुर शर्मा की गर्दन मांगने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को बचा रही है।
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) July 6, 2022
हमे लगा अपराधी को सजा होगी।#KanhaiyaLalMurderCase #ShameOnRajasthanGovt pic.twitter.com/oPdMzyclAI
पूर्व शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
पूर्व शिक्षा मंत्री ने वासुदेव देवनानी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की पुलिस एक अपराधी को समझा रही हैं। बोल देना नशे में था, ताकि बच जाए। यह अशोक गहलोत की पुलिस खादिम सलमान चिश्ती को बचा रही है। हमे लगा अपराधी को सजा होगी।
पुलिस ने अपनी सफाई में कही ये बात
वहीं, इस सम्बन्ध में पुलिस ने भी अपनी सफाई में कहा कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और नशे का आदी भी है। जब पकड़ा तो जोर जोर से रोने लगा। मरने की धमकी देने लगा। ऐसे में उसे समझा बुझा कर लाना पुलिस की जिम्मेदारी थी। थाने तक लाने के लिए उसे दिलासा देने के लिए ऐसा बोला गया। वरना, पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। कोई ढिलाई नहीं बरत रही। आरोपी को न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने खादिम सलमान चिश्ती को मंगलवार शाम को खादिम मोहल्ला से हिरासत में लिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।