रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस 10 जून से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 June 2022 09:32:18

रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस 10 जून से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

बाड़मेर से चलकर हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 24 जून तक परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। खारिया खंगार से पीपाड़ रोड रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते यह ट्रेन मेड़ता रोड और नागौर की बजाय फलोदी-लालगढ़ के रास्ते संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 14888 एक्सप्रेस 10 से 24 जून तक जोधपुर-फलोदी-लालगढ़ के रास्ते व वापसी में गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 23 जून तक लालगढ़-फलोदी-जोधपुर के रास्ते बाड़मेर के बीच संचालित होगी। ट्रेन के आवागमन में मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, देशनोक व बीकानेर आदि स्टेशन नहीं आएंगे।

बाड़मेर-बांद्रा समर स्पेशल के फेरों में बढ़ोतरी

उधर, लंबी प्रतीक्षा सूची व यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनल समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के फेरों में वृद्धि की है। अब यह ट्रेन 30 जून तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09037-09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनल-बाड़मेर ट्रेन में छह फेरों की वृद्धि की है। यह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से बांद्रा तक 30 और बांद्रा से बाड़मेर स्टेशनों के बीच 29 जून तक संचालित होगी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: 5 रुपये का नींबू खरीदने पर मचा बवाल, ग्राहक को मारी गोली

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com