बीकानेर : साइबर क्राइम से निपटने के लिए थानों के जवानों को ट्रेनिंग देकर बनाया जा रहा एक्सपर्ट

By: Ankur Sat, 07 Aug 2021 12:32:11

बीकानेर : साइबर क्राइम से निपटने के लिए थानों के जवानों को ट्रेनिंग देकर बनाया जा रहा एक्सपर्ट

आज के समय में पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बन रहा हैं साइबर अपराध जिसमें बदमाश अपने गलत मसूबों को कायब करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हांलाकि पुलिस इसके लिए तैयार है और खुद को अपडेट भी कर रही है। डीजी एमएल लाठर ने पीएमडीएस में पत्रकारों से बातचीत में साइबर क्राइम से निपटने के लिए बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेंज और जिला स्तर पर साइबर सैल का गठन किया गया है। साइबर अपराध के लिए पुलिस थाने खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। हर थाने में दो-तीन पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देकर साइबर एक्सपर्ट बनाया जा रहा है। इसके बावजूद आमजन का जागरूक होना जरूरी है।

लालच के कारण साइबर अपराधी अपने काम को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। डीजी ने कहा कि लोग लालच में गलती कर बैठते हैं और खातों से ऑनलाइन रुपए निकल जाते हैं। पुलिसकर्मियों को ट्रेंड करने के सवाल पर डीजी ने कहा कि ट्रेनिंग केपेसिटी बढ़ाएंगे। उदयपुर में ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। प्रमोशन को ट्रेनिंग से जोड़ेंगे। इसके लिए कुछ कोर्स तैयार किए हैं। टॉपिक तैयार कर ऑनलाइन डालेंगे। एक अप्रैल, 22 के बाद जो भी ट्रेनिंग करेगा उसको 125 में से 50 नंबर मिलेंगे। पुलिसकर्मियों को दूसरी यूनिवर्सिटी में भी ट्रेनिंग करवाएंगे।

ये भी पढ़े :

# बेरोजगारों के लिए आई खुशखबरी, जल्द ही की जाएगी राजस्थान में कांस्टेबल के 4438 पदाें पर भर्ती

# घर से भागकर जयपुर पहुंची युवती से दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी ट्रेन में अटेंडेंट ने किया दुष्कर्म

# दौसा : खाटूश्यामजी जा रही श्रद्धालुओं से भरी खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

# COVID-19: कोरोना के Delta Variant ने बढ़ाई महाराष्ट्र में चिंता, नासिक में मिले 30 मरीज

# कुंभ के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग, ED ने लैब्स पर मारे छापे; जब्त किए फर्जी बिल, मोबाइल, लैपटॉप और 30.9 लाख रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com