नागौर : बेवजह घूमते लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, किया संस्थागत क्वारेंटाइन

By: Ankur Mon, 03 May 2021 7:04:52

नागौर : बेवजह घूमते लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, किया संस्थागत क्वारेंटाइन

आज 3 मई से राजस्थान में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अर्थात अधिक सख्ती के साथ लॉकडाउन शुरू किया गया हैं जिसमें पुलिस बेवजह घूमते लोगों से सख्ती से पेश आ रही हैं। पखवाड़े के पहले दिन नागौर शहर सहित जिले में कई जगहों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमते लोगों को पकड़ा संस्थागत क्वारेंटाइन किया हैं। बिना मास्क घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले के चालान किए। पुलिस की सख्ती के कारण नागौर शहर सहित जिले के सभी शहरों व गाँवों के बाजारों व मुख्य मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों की बेवजह आवाजाही पर भी अंकुश लगा है। लोग काम होने पर ही बाहर निकल रहे है।

पुलिस ने सख्ती कर ये संदेश देना शुरू कर दिया है कि अब लोग बेवजह घर से बाहर निकलना बंद कर दे अन्यथा पुलिसिया कार्रवाई और संस्थागत क्वारेंटाइन होने के लिए तैयार रहे। शहर कोतवाल जितेंद्र फौजदार की अगुवाई में पुलिस ने सोमवार दोपहर में शहर की सड़कों, चौराहों पर बगैर मास्क व बेवजह घूमते पाए कई लोगों व दुकानदारों को अलग-अलग समय पकड़ आरएसी वाहन में डाल दिया। ऐसे सभी लोगों को पकड़कर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। अब पकडे जा रहे लोगों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक इन्हे संस्थागत क्वारेंटाइन रहना पडेगा।

ये भी पढ़े :

# टोंक : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मौके पर ही हुई एक युवक की मौत

# जयपुर : कोरोना गाइड़लाइन का उल्लंघन पड़ा लोगों की जेब पर भारी, वसूला 5.38 लाख का जुर्माना

# झुंझुनूं : ऑक्सीजन प्लांट का वॉल्व बंद होने से ठप हुआ उत्पादन, जयपुर से जा रहे 110 सिलेंडर

# जयपुर : 10 मिनट में ही बुक हो गया 18+ वालाें का अप्वाइंटमेंट स्लॉट, 6 मई तक की एडवांस बुकिंग

# जयपुर : मुख्य सचेतक महेश जोशी का कटा चालान, शादी में खिंचवाई बिना मास्क के फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com