सीकर : पुलिस के हथ्ते चढ़े चार बदमाश जो बिजली के खंबे तक उखाड़कर लेते थे चुरा

By: Ankur Wed, 04 Aug 2021 11:49:47

सीकर : पुलिस के हथ्ते चढ़े चार बदमाश जो बिजली के खंबे तक उखाड़कर लेते थे चुरा

सीकर में पुलिस के हथ्ते चार बदमाश चढ़े हैं जो बिजली के खंबे तक उखाड़कर चुरा लेते थे और उन्हें दूसरे इलाके में बेचकर कमाई करते थे। यह कारवाई बिजली विभाग के जेईएन आशीष पुत्र रामावतार की शिकायत पर रामगढ़ सेठान थाना पुलिस ने की हैं। जांच हेड कांस्टेबल हरलाल सिंह को देकर एक टीम बनाई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए टीम ने आखिरकार पांच चोरी करने वालों को पकड़ लिया। उन्हें गिरफ्तार करते हुए थाने ले आए। आरोपियों ने बताया कि शातिर चोर रात को मशीन से खंभे उठाकर ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर फरार हो जाते थे। उनके पास से चुराए गए छह बिजली के खंभे और एक खंभे उखाड़ने वाली ट्रेक्टर मशीन को जब्त किया है। उम्मीद है कि चोरी की ओर भी वारदातें खुल सकती है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर करोली के गढ़मोरा थाना इलाके के सागरपुर के रहने वाला राम सिंह पुत्र मोर सिंह गुर्जर (23), दीपक पुत्र वकील सिंह गुर्जर (19) दयाराम पुत्र धन सिंह (23) और नरेंद्र सिंह पुत्र मोर सिंह (20) हैं। इनमें रामसिंह और नरेन्द्र सिंह दोनों भाई है। आरोपी रात को पहले फॉल्ट करते, फिर बिजली के खंभे से बिजली के तार हटाते और खंभा उखाड़कर ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर ले जाते। इन खंभों को निजी कॉलोनी काटने वाले लोगों को बेच देते।

रामगढ़ सेठान थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि बिजली विभाग के जेईएन आशीष पुत्र रामावतार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मौजा सहणुदसर में 2 अगस्त को पांच व्यक्ति एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खंभे लगाने वाली मशीन से बिजली निगम के 6 पोल चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका मुआयना किया। मामला सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़े :

# झारखंड: रिम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, आत्महत्या की वजह का नहीं हुआ खुलासा

# गुजरात : ड्रग्स फ़ैक्टरी का भंडाफोड़, 4.30 किलोग्राम मेफ़ेड्रोन बरामद; कीमत 1.80 करोड़ रूपये

# शिक्षा विभाग ने जारी किया राजस्थान के स्कूलों में एडमिशन का शेड्यूल, इन कक्षाओं में 16 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

# उदयपुर : बाप-बेटे में मामूली बात पर हुआ झगड़ा तो कुदाली का वारकर निर्ममता से कर डाली पिता की हत्या

# Bihar Unlock: बिहार में कक्षा पहली से 10वीं तक के स्कूल खुलने की तैयारी, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com