बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अगमकुआं स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. सुरभि राज की उनके ही अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 33 वर्षीय डॉक्टर सुरभि अपने चेंबर में बैठी थीं, जब अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
अपराधी हथियार लहराते हुए फरार
Timesnow Hindi की खबर के अनुसार गोली लगने से डॉक्टर सुरभि राज की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।