क्रूरता की हदें पार! पहले तकिये से मुंह दबाया, फिर पत्नी के शव को कड़ाही में उबालने लगा पति
By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 July 2022 1:11:42
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से क्रूरता की हदें पार कर देने वाली एक खबर आई है। यहां पर एक शख्स ने पहले तकिये से मुंह दबाकर अपनी बीवी का क़त्ल किया फिर उसके बाद 6 बच्चों के सामने बीवी के शव को कड़ाही में डालकर उबाल दिया। बुधवार को सिंध पुलिस ने नरगिस नाम की महिला का शव एक बड़ी से कड़ाही में पाया। ये शव एक निजी स्कूल के रसोई घर में पड़ा हुआ था। जिओ न्यूज के अनुसार घटना कराची के गुलशन-ए-इकबाल एरिया की है।
पुलिस के अनुसार महिला का शौहर आशिक बाजौर एजेंसी का रहने वाला था और स्कूल में चौकीदार के रूप में काम करता था और स्कूल में ही सर्वेंट क्वाटर में रहता था। ये स्कूल पिछले 9 महीने से बंद था।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की 15 साल की बेटी ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। तबतक आशिक नाम का ये हैवान अपने तीन बच्चों के साथ भाग चुका था। एजेंसी के अनुसार एसएसपी अब्दुर रहीम शेराजी ने कहा कि पुलिस ने बाकी तीन बच्चों को अपने पास सुरक्षित रखा है। इस घटना को देखकर बच्चे बेहद खौफजदा हैं।
SSP ने कहा कि पुलिस मृतक को मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले गई है। पुलिस ने कहा है कि प्राथमिक जांच और बच्चों के बयान से पता चला है कि इस हत्यारे ने तकिये से अपनी पत्नी का मुंह दबाकर पहले उसे मार डाला। इसके बाद बच्चों के सामने ही महिला का शब एक बड़े से कड़ाही में डाला और उसे उबालना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला की एक टांग शरीर से अलग हो गई। इस शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है।