भरतपुर : दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, ग्राहक को निशुल्क मिलेगा हेलमेट

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 11:58:57

भरतपुर : दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, ग्राहक को निशुल्क मिलेगा हेलमेट

अधिकतर दुपहिया वाहन की सड़क दुर्घटनाओं में देखा जाता हैं कि मरने वाले कई लोग बिना हेलमेट के सफर करते दिखाई देते हैं। ऐसे में सफ़र करने से पहले हेलमेट लगाना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए दुपहिया वाहन खरीदने वालों को निःशुल्क एक हेलमेट देने का आदेश जारी किया हैं। इस संबंध में फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से सहमति प्रदान कर दी गई है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और उनमें घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में बाइक और स्कूटी की बिक्री के साथ एक हेलमेट उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी डीलर्स को निर्देशित किया है।

जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि डीलरों द्वारा वाहन खरीदने वालों को भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित हेलमेट ही देना जरूरी है। इसका डीलर की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : बारिश के मौसम को देखते हुए डाक विभाग ने निकाला राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा

# टीका लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए 7,000 लोग, सरकार की बढ़ी चिंता

# Tokyo Olympic : सीमा की पदक उम्मीद ध्वस्त, 50 किमी रेस में भी निराशा, विनेश फोगाट के चाचा बोले…

# किसानों के समर्थन में विपक्षी नेताओं संग जंतर-मंतर जाएंगे राहुल गांधी

# रहे सावधान: आ सकता है कोरोना का Delta से भी घातक वैरिएंट, वैक्सीन को भी दे सकता है धोखा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com