कोरोना बनता जा रहा बड़ी आफत, डेल्टा के बाद अब दुनिया के 29 देशों में मिला नया वैरिएंट 'लैम्बडा'

By: Ankur Fri, 18 June 2021 3:45:26

कोरोना बनता जा रहा बड़ी आफत, डेल्टा के बाद अब दुनिया के 29 देशों में मिला नया वैरिएंट 'लैम्बडा'

कोरोना का कहर लगातार जारी हैं जिसका असर जरूर कम हुआ लेकिन समाप्त नहीं। इसी के साथ लगातार मिल रहे कोरोना के वैरिएंट चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट ने काफी तबाही मचाई हैं जिसकी वजह से लाखों लोग की मौत हो गई है। इसके बाद अब दुनिया के 29 देशों में कोरोना का नया वैरिएंट 'लैम्बडा' मिला हैं जिसका खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किया हैं। संगठन का कहना है कि लैम्ब्डा को समझने के लिए और शोध की जरूरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि विशेष तौर पर कोविड का नया वैरिएंट दक्षिण अमेरिका में मिला है, यहां इसकी उत्पत्ति मानी जा रही है।

साप्ताहिक अपडेट के तौर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना का ये नया वैरिएंट पेरू में पाया गया, लैम्ब्डा को दक्षिण अमेरिका में उन्नत प्रसार के कारण वैश्विक रूचि के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पेरू के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अप्रैल 2021 से लेकर अबतक 81 फीसदी संक्रमित मामलों में यही वैरिएंट पाया गया है। वहीं चिले में पिछले 60 दिनों में दर्ज किए गए मामलों के 32 फीसदी केसों में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाया गया। इसके अलावा अर्जेंटीना और इक्वाडोर में भी कोरोना के नए वैरिएंट के कई मामले मिले हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी कि लैम्ब्डा वंश में उत्परिवर्तन होता है, जो संक्रमण क्षमता को बढ़ा सकता है या एंटीबॉडी के लिए वायरस के प्रतिरोध को मजबूत कर सकता है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इस बात के सबूत काफी सीमित हैं।

ये भी पढ़े :

# पाली : इलाज कराने की कहकर एक दिन के नवजात को अस्पताल से ले जाकर पालना गृह में छोड़ गई एक मां

# श्रीगंगानगर : इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला, नाली में मिला नवजात कन्या का शव

# कोटा : जीजा से बदला लेना चाहती थी साली तो रच डाली मकान को बारूद से उड़ाने की साजिश, तीन लोग गिरफ्तार

# ICICI Bank देने जा रहा बेरोजगारों को नौकरियां, ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन

# रेलवे में 3591 पदों पर निकली नौकरियां, 24 जून तक कर सकते हैं आवेदन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com